Question :

टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स किस नदी पर अवस्थित है?


A) अलकनन्दा
B) भागीरथी
C) धौली गंगा
D) मंदाकिनी

Answer : B

Description :


टिहरी बाँध परियोजना का निर्माण भागीरथी नदी पर भागीरथी और भिलंगाना के संगम के थोड़ा सा आगे उत्तराखंड के टिहरी जिले में किया गया है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य भागीरथी एवं भीलंगाना नदियों के अतिरिक्त जल का संग्रह कर सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण एवं विद्युत उत्पादन करना है। टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स भी इसी नदी परियोजना का भाग है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश वे मध्य प्रदेश सरकार के बीच किन दो नदियों को जोड़ने सम्बंधी समझौता हुआ?


A) यमुना व चम्बल
B) केन व टोंस
C) सोन व बेतवा
D) केन व बेतवा

View Answer

Related Questions - 2


जनेश्वर मिश्र राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना उत्तर प्रदेश में कब से लागू है?


A) 2012-13
B) 2010-11
C) 2009-10
D) 2008-09

View Answer

Related Questions - 3


मोहम्मडन ऍग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना कहाँ की गई?


A) अलीगढ़
B) आगरा
C) फर्रुखाबाद
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 4


आगरा व अवध को कब संयुक्त प्रांत बना दिया गया?


A) 1872
B) 1875
C) 1877
D) 1878

View Answer

Related Questions - 5


विश्व के वन्य जीव, भारत में पाए जाते हैं?


A) 5 प्रतिशत
B) 2 प्रतिशत
C) 6 प्रतिशत
D) 4 प्रतिशत

View Answer