Question :

टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स किस नदी पर अवस्थित है?


A) अलकनन्दा
B) भागीरथी
C) धौली गंगा
D) मंदाकिनी

Answer : B

Description :


टिहरी बाँध परियोजना का निर्माण भागीरथी नदी पर भागीरथी और भिलंगाना के संगम के थोड़ा सा आगे उत्तराखंड के टिहरी जिले में किया गया है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य भागीरथी एवं भीलंगाना नदियों के अतिरिक्त जल का संग्रह कर सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण एवं विद्युत उत्पादन करना है। टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स भी इसी नदी परियोजना का भाग है।


Related Questions - 1


सरसों का सर्वाधिक उत्पादक जिला कौन सा है?


A) गोरखपुर
B) आगरा
C) कानपुर
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दुस्तान एल्युमिनियम कार्पोरेशन कहाँ है?


A) खुर्जा
B) पिपरी
C) नैनी
D) रेणुकूट

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकाल में दहसाला बन्दोबस्त को किसने लागू किया?


A) बीरबल
B) राजा टोडरमल
C) अबुल फजल
D) शेख मीर

View Answer

Related Questions - 4


चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है?


A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप
B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
C) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप
D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु

View Answer

Related Questions - 5


भारत की सबसे बड़ी मछली है?


A) स्टोन फिश
B) व्हेल शार्क
C) मार्लिन
D) हिलसा

View Answer