Question :

टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स किस नदी पर अवस्थित है?


A) अलकनन्दा
B) भागीरथी
C) धौली गंगा
D) मंदाकिनी

Answer : B

Description :


टिहरी बाँध परियोजना का निर्माण भागीरथी नदी पर भागीरथी और भिलंगाना के संगम के थोड़ा सा आगे उत्तराखंड के टिहरी जिले में किया गया है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य भागीरथी एवं भीलंगाना नदियों के अतिरिक्त जल का संग्रह कर सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण एवं विद्युत उत्पादन करना है। टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स भी इसी नदी परियोजना का भाग है।


Related Questions - 1


वर्तमान में लखनऊ में निम्न में से कौन-कौन से हैं?

 

1. जल संस्थान

2. नगर निगम

3. विकास प्राधिकरण

4. जिला नगरीय


A) 1 एवं 2 केवल
B) 1, 2 एवं 3 केवल
C) 2, 3 एवं 4 केवल
D) सभी चारों

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश ऊसर सुधार परियोजना के तृतीय चरण में कितने जनपदों को लिया गया है?


A) 25
B) 29
C) 37
D) 40

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का पहला राइपनिंग चैम्बर कहाँ लगाया गया?


A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) गाजियाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


2014-15 में कितने परिवारों को इंदिरा आवास योजना उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है?


A) 3.75 लाख
B) 4.23 लाख
C) 5.36 लाख
D) 6.28 लाख

View Answer