Question :

उत्तर प्रदेश में पेंइगगेस्ट योजना कब से चलायी जा रही है?


A) 1990
B) 1992
C) 1994
D) 1996

Answer : C

Description :


किसी निजी मकान मालिक द्वारा अपने मकान के अधिकतम 5 कमरे पर्यटकों को किराये पर दिये जाने संबंधी पेंइंग गेस्ट योजना प्रदेश में 1994 से चल रही है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर तम्बाकु व्यापार का प्रसिद्ध केन्द्र है?


A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) एटा
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2004-05 में उत्तर प्रदेश के कुल कर उपागम में अप्रत्यक्ष करों का योगदान था?


A) 74%
B) 76%
C) 78%
D) 80%

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश की जनसंख्या किस देश से अधिक है?

 

(a) बांग्लादेश
(b) इंडोनेशिया
(c) जापान
(d) पाकिस्तान

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) a तथा b
B) b तथा c
C) a, b तथा c
D) a, c तथा d

View Answer

Related Questions - 5


चम्बल नदी राज्य के किस जनपद के पास यमुना से मिल जाती है?


A) इटावा
B) सहारनपुर
C) बागपत
D) मेरठ

View Answer