Question :

उत्तर प्रदेश में पेंइगगेस्ट योजना कब से चलायी जा रही है?


A) 1990
B) 1992
C) 1994
D) 1996

Answer : C

Description :


किसी निजी मकान मालिक द्वारा अपने मकान के अधिकतम 5 कमरे पर्यटकों को किराये पर दिये जाने संबंधी पेंइंग गेस्ट योजना प्रदेश में 1994 से चल रही है।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A) चौ. चरण सिंह  अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  I. सहारनपुर
 (B) भीमराव अम्बेडकर हवाई  अड्डा  II. वाराणसी
 (C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  III. लखनऊ
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  IV. मेरठ

 

कूट: A B C D


A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


अजीजन बेगम का जन्म कहाँ हुआ था?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) वाराणसी
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


विदुरकुटी उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) बिजनौर
B) मथुरा
C) सहारनपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 4


विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना कहाँ पर स्थापित की गई है?


A) देहरादून
B) हरिद्वार
C) मुरादाबाद
D) चमोली

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(संस्थान)

सूची-।।

(स्थल)

 A. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट  ।. लखनऊ
 B. सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।. बरेली
 C. इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।।. कानपुर
 D. इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  IV. वाराणसी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, III, I
C) III, I, IV, II
D) III, IV, I, II

View Answer