Question :

वर्तमान में लखनऊ में निम्न में से कौन-कौन से हैं?

 

1. जल संस्थान

2. नगर निगम

3. विकास प्राधिकरण

4. जिला नगरीय


A) 1 एवं 2 केवल
B) 1, 2 एवं 3 केवल
C) 2, 3 एवं 4 केवल
D) सभी चारों

Answer : D

Description :


वर्तमान में लखनऊ में जल संस्थान, नगर निगम, विकास प्राधिकरण और जिला नगरीय विकास अभिकरण चारों हैं?।


Related Questions - 1


निम्नलिखित विद्युत संयंत्रों में कौन गैस आधारित है?

 

A. औरेया

B. दादरी

C. टांडा

D. ऊँचाहार

 

कूटः


A) 1 और 2
B) 1 और 3
C) 2 और 3
D) 3 और 4

View Answer

Related Questions - 2


कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस व मुस्लिम लोग में समझौता हुआ?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के किस जनपद का अतिसघन वन क्षेत्रफल सर्वाधिक है?


A) खीरी
B) मिर्जापुर
C) सोनभद्र
D) चंदौली

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


व्यावसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण परिषद् का गठन कब किया गया?


A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2013

View Answer