Question :

भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचाई नलकूपों से होती है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

Answer : A

Description :


सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित आँकड़ो के अनुसार उत्तर प्रदेश में विभन्न साधनों द्वारा शुद्ध सिंचित का प्रतिशत वितरण इस प्रकार है-

 

1. नलकूप- 71.9%

2. नहर – 20.5%

3. तालाब, झील, पोखरा तथा कुआँ – 6.6%

4. अन्य साधन – 0.6%

 

नलकूपों द्वारा सिंचाई का उत्तर प्रदेश का यह प्रतिशत पूरे देश में सर्वाधिक है।


Related Questions - 1


लाल बहादुर शास्त्री का जन्म कहाँ हुआ था?


A) वाराणसी
B) मुगलसराय
C) इलाहाबाद
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में किस धर्म की आबादी सबसे अधिक है?


A) हिन्दू
B) मुस्लिम
C) ईसाई
D) सिक्ख

View Answer

Related Questions - 3


नाना साहब ने 1857 की क्रांति का नेतृत्व कहाँ से किया?


A) लखनऊ
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer

Related Questions - 5


देश का प्रथम बागवानी कॉल सेंटर कहाँ है?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) गोरखपुर
D) मेरठ

View Answer