Question :

भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचाई नलकूपों से होती है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

Answer : A

Description :


सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित आँकड़ो के अनुसार उत्तर प्रदेश में विभन्न साधनों द्वारा शुद्ध सिंचित का प्रतिशत वितरण इस प्रकार है-

 

1. नलकूप- 71.9%

2. नहर – 20.5%

3. तालाब, झील, पोखरा तथा कुआँ – 6.6%

4. अन्य साधन – 0.6%

 

नलकूपों द्वारा सिंचाई का उत्तर प्रदेश का यह प्रतिशत पूरे देश में सर्वाधिक है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1948
B) 1949
C) 1950
D) 1952

View Answer

Related Questions - 2


‘खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना’ में न्यूतम कितनी धनराशि की सहायता दी जाती है?


A) 50,000 रु
B) 30,000 रु
C) 15,000 रु
D) 7,500 रु

View Answer

Related Questions - 3


कौन सा घराना ख्याल व ध्रुवपद गायन के लिए जाना जाता है?


A) आगरा
B) किराना
C) बनारस
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 5


अलीगढ़ आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ?


A) 1869
B) 1868
C) 1867
D) 1866

View Answer