Question :

भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचाई नलकूपों से होती है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

Answer : A

Description :


सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित आँकड़ो के अनुसार उत्तर प्रदेश में विभन्न साधनों द्वारा शुद्ध सिंचित का प्रतिशत वितरण इस प्रकार है-

 

1. नलकूप- 71.9%

2. नहर – 20.5%

3. तालाब, झील, पोखरा तथा कुआँ – 6.6%

4. अन्य साधन – 0.6%

 

नलकूपों द्वारा सिंचाई का उत्तर प्रदेश का यह प्रतिशत पूरे देश में सर्वाधिक है।


Related Questions - 1


अजीजन बेगम का जन्म कहाँ हुआ था?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) वाराणसी
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


राज्य नियोजन संस्थान के तहत प्रशिक्षण प्रभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1980
B) 1981
C) 1982
D) 1983

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में मनोरंजन कर का कितना प्रतिशत सिनेमाघरों से आता है?


A) 65%
B) 55%
C) 44%
D) 46%

View Answer

Related Questions - 4


चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है?


A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप
B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
C) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप
D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु

View Answer

Related Questions - 5


एल-1 बाण्डेड फार्मेसी के अनुज्ञापनों की स्वीकृति कौन देता है?


A) जिलाधिकारी
B) आबकारी आयुक्त
C) मंडलायुक्त
D) आबकारी निरीक्षक

View Answer