Question :

शीरा उत्पादन में उत्तर प्रदेश का कौन-सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : A

Description :


गन्ने से चीनी के अतिरिक्त उपोत्पाद के रुप में शीरा भी प्राप्त होता है। शीरा उत्पादन में उत्तर प्रदेश एक अग्रणी राज्य है। शीरा का उपयोग अल्कोहल निर्माण के अलावा आग्जेलिक एसिड, साइट्रिक एसिड, इस्ट आदि में किया जाता है। उत्तर प्रदेश में अल्कोहल की कुल 63 फैक्ट्रियाँ हैं जिनमें से 60 शीशे से अल्कोहल बनाती है।


Related Questions - 1


‘महहर धाम’ तीर्थस्थल किस जनपद में अवस्थित है?


A) बलिया
B) मऊ
C) वाराणसी
D) गाजीपुर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?

 

A. आलू

B. चावल

C. गन्ना

D. तम्बाकू

 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) a एवं b
B) b एवं c
C) c एवं d
D) a एवं c

View Answer

Related Questions - 3


पर्यटक स्थल ‘अकबरपुर ओनचा’ किस जनपद में है?


A) फतेहपुर
B) प्रतापगढ़
C) मैनपुरी
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer

Related Questions - 5


अलीगढ़ आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ?


A) 1869
B) 1868
C) 1867
D) 1866

View Answer