Question :

ज्योतिबा फुले नगर जनपद पहले किस जनपद का हिस्सा था?


A) बिजनौर
B) शामली
C) मुरादाबाद
D) हापुड़

Answer : C

Description :


ज्योतिबा फुले नगर मुरादाबाद जिले का हिस्सा था। तब इसे अमरोहा कहा जाता था। 24 अप्रैल 1997 ई. को संत महात्मा ज्योतिबा फुले की याद में इस जगह को एक अलग जनपद ज्योतिबा फुले नगर जिला के रुप में घोषित किया गया था।


Related Questions - 1


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


वित्तीय वर्ष 2013-14 में जमा राजस्व गत वर्ष से कितना % अधिक था?


A) 12.5%
B) 14.9%
C) 13.9%
D) 15.8%

View Answer

Related Questions - 3


बच्चों के लिए बाल-हितकारक पत्र का सम्पादन कहाँ से हुआ था?


A) कानपुर
B) झाँसी
C) गोरखपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सितम्बर 14, 2011 को निश्चित किए गए नई आवास नीति के अनुसार आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लाभग्राही वे व्यक्ति होंगे जिनकी मासिक आय होगीः-


A) 5000 तक रु
B) 6000 तक रु
C) 7500 तक रु
D) 10,000 तक रु

View Answer

Related Questions - 5


लार्ड कार्नवालिस की कब्र उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) गाजीपुर
B) गोरखपुर
C) बलिया
D) वाराणसी

View Answer