Question :
A) बिजनौर
B) शामली
C) मुरादाबाद
D) हापुड़
Answer : C
ज्योतिबा फुले नगर जनपद पहले किस जनपद का हिस्सा था?
A) बिजनौर
B) शामली
C) मुरादाबाद
D) हापुड़
Answer : C
Description :
ज्योतिबा फुले नगर मुरादाबाद जिले का हिस्सा था। तब इसे अमरोहा कहा जाता था। 24 अप्रैल 1997 ई. को संत महात्मा ज्योतिबा फुले की याद में इस जगह को एक अलग जनपद ज्योतिबा फुले नगर जिला के रुप में घोषित किया गया था।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में गेहूँ की सर्वाधिक उत्पादकता किस क्षेत्र में है?
A) गंगा-यमुना दोआब
B) गंगा-घाघरा दोआब
C) यमुना-गंड़क क्षेत्र
D) जम्बल का क्षेत्र
Related Questions - 3
सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-
सूची-I | सूची-II |
(A) झाँसी | (I) मौलवी अहमदशाह |
(B) लखनऊ | (II) अजीमुल्लाह खाँ |
(C) कानपुर | (III) बेगम हजरत महल |
(D) फैजाबाद | (IV) रानी लक्ष्मीबाई |
कूट : A B C D
A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
A) वृंदावन मंदिर - मथुरा
B) जे.के. मंदिर - लखनऊ
C) विश्वनाथ मंदिर - वाराणसी
D) देवी पाटन मंदिर - तुलसीपुर
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर-
1. नगर का प्रथम नागरिक होता है
2. नगर निगम का पदेन सदस्य होता है
3. कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है
4. कार्यपालक मशीनरी का पूर्ण नियंत्रण करता है
A) 1 तथा 2
B) 1, 2, एवं 3
C) 2, 3 एवं 4
D) सभी चारों