Question :

ऋषभदेव की पुत्री का उत्कीर्णित लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) मेरठ
B) देवगढ़
C) वाराणसी
D) दिल्ली

Answer : B

Description :


देवगढ़ से जैन तीर्थकर ऋषभदेव की पुत्री ब्राह्मी द्वारा उत्कीर्णित लिपियों का अभिलेख मिला है। यहाँ से चन्देलों के अभिलेख भी प्राप्त हुए हैं। देवगढ़ में गुप्तकाल का दशावतार मंदिर है।


Related Questions - 1


धनकुवारी पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?


A) बुलंदशहर
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) चंदौली

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में गेहूँ की फसल कब बोयी जाती है?


A) अक्टूबर-नवम्बर
B) दिसम्बर-जनवरी
C) सितम्बर-अक्टूबर
D) अगस्त-सितम्बर

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के अधिकतम घनी आबादी एवं न्यूनतम घनी आबादी वाले जिले क्रमशः हैं?


A) इलाहाबाद तथा महोबा
B) गाजियाबाद तथा ललितपुर
C) कानपुर नगर तथा सोनभद्र
D) वाराणसी तथा ललितपुर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में जनसंख्या एवं विकास आयोग का अध्यक्ष कौन है?


A) राज्यपाल
B) परिवार कल्याण मंत्री
C) गृहमंत्री
D) मुख्यमंत्री

View Answer