Question :

ऋषभदेव की पुत्री का उत्कीर्णित लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) मेरठ
B) देवगढ़
C) वाराणसी
D) दिल्ली

Answer : B

Description :


देवगढ़ से जैन तीर्थकर ऋषभदेव की पुत्री ब्राह्मी द्वारा उत्कीर्णित लिपियों का अभिलेख मिला है। यहाँ से चन्देलों के अभिलेख भी प्राप्त हुए हैं। देवगढ़ में गुप्तकाल का दशावतार मंदिर है।


Related Questions - 1


सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है?


A) लखनऊ
B) दिल्ली
C) आगरा
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने पर वर्षा की मात्रा सामान्य


A) घटती है
B) बढ़ती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) पहले घटती है फिर बढ़ती है

View Answer

Related Questions - 3


फर्रुखाबाद जाना जाता है?


A) कालीन की बुनाई के लिए
B) काँच की वस्तुओं के लिए
C) इत्र निर्माण के लिए
D) हाथ की छपाई के लिए

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 5


भागीरथी नदी निकलती है?


A) गोमुख से
B) गंगोत्री से
C) तपोवन से
D) विष्णु प्रयाग से

View Answer