Question :

ऋषभदेव की पुत्री का उत्कीर्णित लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) मेरठ
B) देवगढ़
C) वाराणसी
D) दिल्ली

Answer : B

Description :


देवगढ़ से जैन तीर्थकर ऋषभदेव की पुत्री ब्राह्मी द्वारा उत्कीर्णित लिपियों का अभिलेख मिला है। यहाँ से चन्देलों के अभिलेख भी प्राप्त हुए हैं। देवगढ़ में गुप्तकाल का दशावतार मंदिर है।


Related Questions - 1


सोनभद्र जिला किस जिले से अलग होकर स्वतंत्र जिला बना है?


A) मिर्ज़ापुर
B) वाराणसी
C) जौनपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


विंध्यम झरना किस जनपद में स्थित है?


A) मिर्ज़ापुर
B) वाराणसी
C) चंदौली
D) जौनपुर

View Answer

Related Questions - 3


किसने कथक में ठुमरी गायन का समावेश किया?


A) वाजिद अली शाह
B) बिन्दादीन
C) शम्भू महाराज
D) बिरजू महाराज

View Answer

Related Questions - 4


तहजीब-उल-अखलाक पत्रिका का सम्पादन किसने किया?


A) अबुल कलाम
B) मोहम्मद जिन्ना
C) लियाकत अली
D) सर सैय्यद अहमद

View Answer

Related Questions - 5


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer