Question :

'ख्याल गायकी' को किस घराने ने बुलंदियों पर पहुँचा दिया?


A) रामपुर
B) आगरा
C) बनारस
D) किराना

Answer : A

Description :


अमीर खुसरो द्वारा शुरू की गयी ख्याल गायकी को रामपुर घराने ने बुलंदियों पर पहुंचा दिया। इस घराने के संस्थापक नेमत खाँ 'सदारंग' और उनके शिष्य थे। इस घराने के गायकों में वजीर खाँ, उस्ताद नजीर खाँ, उस्ताद अमीर खाँ, उस्ताद इनायत हुसैन खाँ प्रमुख हैं।


Related Questions - 1


ध्रुवपद-धमार गायन शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) तानसेन
B) अमीर खुसरो
C) स्वामी हरिदास
D) बैजू वावरा

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दू तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय हमें उत्तर प्रदेश की किस इमारत में देखने को मिलता है?


A) ताजमहल
B) लाल किला
C) पंचमहल
D) जहाँगीरी महल

View Answer

Related Questions - 3


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कुल कितनी सीटें थी?


A) 248
B) 228
C) 250
D) 210

View Answer

Related Questions - 4


कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?


A) आलू
B) सोधर्म
C) सूरजमुखी
D) मटर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र हैं?


A) सोनभद्र
B) चन्दौली
C) झाँसी
D) ललितपुर

View Answer