Question :

'ख्याल गायकी' को किस घराने ने बुलंदियों पर पहुँचा दिया?


A) रामपुर
B) आगरा
C) बनारस
D) किराना

Answer : A

Description :


अमीर खुसरो द्वारा शुरू की गयी ख्याल गायकी को रामपुर घराने ने बुलंदियों पर पहुंचा दिया। इस घराने के संस्थापक नेमत खाँ 'सदारंग' और उनके शिष्य थे। इस घराने के गायकों में वजीर खाँ, उस्ताद नजीर खाँ, उस्ताद अमीर खाँ, उस्ताद इनायत हुसैन खाँ प्रमुख हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन चंबल घाटी योजना से संबंधित नहीं है?

 

1. गाँधी सागर

2. जवाहर सागर

3. गोविन्द सागर

4. गोविन्द वल्लभ पंत सागर


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 4

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किस जनपद को सरयू नहर परियोजना से लाभ नहीं होता-


A) जौनपुर
B) बस्ती
C) बहराइच
D) गोंडा

View Answer

Related Questions - 3


अयोध्या शोध संस्थान की स्थापना कब की गयी?


A) 1986
B) 1990
C) 1996
D) 1988

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में आदर्श पुष्पोत्पादन केन्द्र कहाँ है?


A) वाराणसी
B) कन्नौज
C) बरेली
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


कुरू महाजनपद का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?


A) बरेली
B) मेरठ
C) मथुरा
D) इटावा

View Answer