Question :

ब्रह्मासारिणी किस स्थान का मूल नाम था?


A) वृंदावन
B) बरसाना
C) मथुरा
D) चित्रकूट

Answer : B

Description :


बरसाना का मूल नाम ब्रह्मसारिणी था। यह एक पहाड़ी की ढाल पर स्थित है। बरसाना को श्रीकृष्ण जी की प्रिया राधाजी का जन्म स्थान होने का गौरव प्राप्त है। यह स्थान लाडली जी के सम्मान में निर्मित मंदिरों से सुशोभित है। यहाँ प्रतिवर्ष राधिकाष्टमी के अवसर पर मेला लगता है एवं होलिकोत्सव पर लठमार होली होती है।


Related Questions - 1


हर्षवर्धन के हस्ताक्षरों से कहाँ से मिला है?


A) कन्नौज
B) जालौन
C) बाँसखेड़ा
D) कालपी

View Answer

Related Questions - 2


घाघरा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) मापचा चुँगों
B) त्रिवेणी
C) मानसरोवर
D) अमरकंटक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।

 

B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।


A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का यह नाम उसे कब प्राप्त हुआ?


A) 1947
B) 1950
C) 1952
D) 1954

View Answer

Related Questions - 5


गोमती अनुश्रवण केन्द्र कहाँ है?


A) जौनपुर
B) लखनऊ
C) सुल्तानपुर
D) आजमगढ़

View Answer