Question :

ब्रह्मासारिणी किस स्थान का मूल नाम था?


A) वृंदावन
B) बरसाना
C) मथुरा
D) चित्रकूट

Answer : B

Description :


बरसाना का मूल नाम ब्रह्मसारिणी था। यह एक पहाड़ी की ढाल पर स्थित है। बरसाना को श्रीकृष्ण जी की प्रिया राधाजी का जन्म स्थान होने का गौरव प्राप्त है। यह स्थान लाडली जी के सम्मान में निर्मित मंदिरों से सुशोभित है। यहाँ प्रतिवर्ष राधिकाष्टमी के अवसर पर मेला लगता है एवं होलिकोत्सव पर लठमार होली होती है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित प्रथम वन्य जीव विहार कौन सा है?


A) चन्द्रप्रभा
B) कतरकरिंया घाट
C) कैमूर
D) नवाबगंज

View Answer

Related Questions - 2


इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?


A) 1864
B) 1965
C) 1866
D) 1867

View Answer

Related Questions - 3


सहारनपुर की स्थापना कब हुई?


A) 1345
B) 1344
C) 1342
D) 1340

View Answer

Related Questions - 4


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(a) उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 2,41,000 वर्ग किमी. है।

(b) सेक्स (लिंग) अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर स्थियों की संख्या) उत्तर प्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार 933 था

(c) उत्तर प्रदेश में 17 राजस्व मंडल हैं।

(d) उत्तर प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत 2011 जनगणना के अनुसार 65.7% था।


A) केवल a और b
B) केवल a और c
C) केवल c और d
D) केवल b और c

View Answer