Question :

बलिया में समानांतर अस्थायी सरकार की स्थापना कब की गई?


A) 15 अगस्त, 1942
B) 20 अगस्त, 1942
C) 16 अगस्त, 1942
D) 25 अगस्त, 1942

Answer : C

Description :


16 अगस्त, 1942 को बलिया जेल से कैदियों को छुड़ा लिया गया तथा कांग्रेस के स्थानीय नेता चिन्तू पाण्डेय के नेतृत्व में बलिया में एक अस्थायी सामान्तर सरकार की स्थापना कर दी गई।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सा भारत में निर्वनीकरण का प्रभाव नहीं है?


A) हिमालय में जल स्रोतों का सूखना
B) जैव विविधता की हानि
C) नगरीकरण
D) मृदा अपरदन

View Answer

Related Questions - 2


भारत में माला नहर तंत्र किसके द्वारा प्रस्तावित की गई थी?


A) के.एल.राव
B) दिनशॉ जे. दस्तूर
C) विश्वेश्वरैया
D) वाई.के.अलघ

View Answer

Related Questions - 3


अबुल फजल की हत्या किसने की थी?


A) जहाँगीर
B) वीर सिंह बुंदेला
C) शाहजहाँ
D) हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 4


जवाहर लाल नेहरू को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कब बनाया गया?


A) 1928
B) 1929
C) 1930
D) 1931

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थान से शीलवर्मन द्वारा किए गए अश्वमेघ-यज्ञ के चिन्ह प्राप्त हुए है?


A) अकौना
B) अकतग्राम
C) अटाल
D) अयोमुख

View Answer