Question :

राजकीय पुरातत्व संग्रहालय निम्न में से कहाँ स्थित है?


A) मेरठ
B) फर्रुखाबाद
C) वाराणसी
D) इलाहाबाद

Answer : B

Description :


महाभारत कालीन पांचाल, जो कि अब फर्रुखाबाद है, का इतिहास में अहम् स्थान है। यहाँ की पुरातात्विक ऐतिहासिकता को देखते हुए यहाँ से प्राप्त कलाकृतियों को सुरक्षित एवं प्रदर्शित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा एक संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। फर्रुखाबाद में विश्वमित्र, कपिल मुनि, श्रृंगी ऋषि, धौम्य, द्रोणाचार्य, च्यवन एवं अगस्त्य ऋषि आदि की तपोस्थली होने के कारण यहाँ पुरातात्विक सम्पादा बिखरी पड़ी है। इसी सम्पदा के संरक्षण के लिए इस संग्रहालय की स्थापना की गई हैं।


Related Questions - 1


अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेस-वे ग्रेटर नोएडा से कहाँ तक जायेगी?


A) चंडीगढ़
B) दिल्ली
C) देहरादून
D) हरिद्वार

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का नाम कब दुबारा 'यूनाइटेड प्रोविन्सेज' कर दिया गया?


A) 1934
B) 1935
C) 1936
D) 1937

View Answer

Related Questions - 3


जौनपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) गोमती
B) घाघरा
C) गंगा
D) यमुना

View Answer

Related Questions - 4


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसने किया था?


A) मदनमोहन मालवीय
B) महाराजा विभूति नारायण
C) लार्ड हार्डिंग
D) एनी बेसेंट

View Answer

Related Questions - 5


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer