Question :

राजकीय पुरातत्व संग्रहालय निम्न में से कहाँ स्थित है?


A) मेरठ
B) फर्रुखाबाद
C) वाराणसी
D) इलाहाबाद

Answer : B

Description :


महाभारत कालीन पांचाल, जो कि अब फर्रुखाबाद है, का इतिहास में अहम् स्थान है। यहाँ की पुरातात्विक ऐतिहासिकता को देखते हुए यहाँ से प्राप्त कलाकृतियों को सुरक्षित एवं प्रदर्शित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा एक संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। फर्रुखाबाद में विश्वमित्र, कपिल मुनि, श्रृंगी ऋषि, धौम्य, द्रोणाचार्य, च्यवन एवं अगस्त्य ऋषि आदि की तपोस्थली होने के कारण यहाँ पुरातात्विक सम्पादा बिखरी पड़ी है। इसी सम्पदा के संरक्षण के लिए इस संग्रहालय की स्थापना की गई हैं।


Related Questions - 1


‘सहयोगी कृषक योजना’ को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राज्य के कितने जिलों में चलाया जा रहा है?


A) 5
B) 10
C) 15
D) 20

View Answer

Related Questions - 2


वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला कहाँ है?


A) जौनपुर
B) गोरखपुर
C) वाराणसी
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय संगीत का जनक किस वेद को माना जाता है?


A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद

View Answer

Related Questions - 4


जौनपुर नगर किसकी स्मृति में स्थापित किया गया था?


A) गियासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोजशाह
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 5


किस घराने में ठुमरी अंग गायकी को अधिक प्रसिद्धि मिली?


A) किराना
B) बनारस
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer