Question :

राजकीय पुरातत्व संग्रहालय निम्न में से कहाँ स्थित है?


A) मेरठ
B) फर्रुखाबाद
C) वाराणसी
D) इलाहाबाद

Answer : B

Description :


महाभारत कालीन पांचाल, जो कि अब फर्रुखाबाद है, का इतिहास में अहम् स्थान है। यहाँ की पुरातात्विक ऐतिहासिकता को देखते हुए यहाँ से प्राप्त कलाकृतियों को सुरक्षित एवं प्रदर्शित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा एक संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। फर्रुखाबाद में विश्वमित्र, कपिल मुनि, श्रृंगी ऋषि, धौम्य, द्रोणाचार्य, च्यवन एवं अगस्त्य ऋषि आदि की तपोस्थली होने के कारण यहाँ पुरातात्विक सम्पादा बिखरी पड़ी है। इसी सम्पदा के संरक्षण के लिए इस संग्रहालय की स्थापना की गई हैं।


Related Questions - 1


आल्हा-उदल किससे संबंधित थे?


A) चंदेरी
B) विदिशा
C) महोबा
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 2


गाजियाबाद शहर को किसने बसाया-


A) गाजी-उद्दीन
B) मसुद गाजी
C) मसुद शाह
D) सैय्यद खाँ

View Answer

Related Questions - 3


राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है?


A) शौक्षिक तथा शोध संस्थाओं को
B) वन एवं वन्य जीव अधिकारियों को
C) वन्य जीव संरक्षकों को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 5


कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्रथम भारतीय प्राचार्य थे?


A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
B) अवनीन्द्र नाथ टैगोर
C) असित कुमार हल्दार
D) केशवचन्द्र

View Answer