Question :

बुंदेलखंड पठार की औसत ऊँचाई कितनी है?


A) 600 मीटर
B) 500 मीटर
C) 800 मीटर
D) 300 मीटर

Answer : D

Description :


प्रायद्वीपीय भारत का उत्तरी विस्तार जिसे बुंदेलखंड के पठार के नाम से जाना जाता है, इस पठार की औसत ऊँचाई 300 मीटर है लेकिन इसकी कुछ पहाड़ियाँ जैसे-मिर्जापुर व सोनभद्र की सोनकर और कैमूर पहाड़ियाँ 600 मीटर तक ऊँची हैं?।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) शाहजी का मंदिर  (I) जौनपुर
 (B) हुलासखेड़ा  (II) वृंदावन
 (C) राजघाट  (III) लखनऊ
 (D) लाल दरवाजा  (IV) वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, III, II, IV
B) II, III, IV, I
C) III, I, IV, II
D) IV, II, III, I

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केन्द्र है?


A) बरेली
B) कानपुर
C) मेरठ
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है?


A) विज्ञान रत्न सम्मान
B) नव अन्वेषक सम्मान
C) विज्ञान गौरव सम्मान
D) युवा वैज्ञानिक सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


1857 के विद्रोह में किसे पकड़ने हेतु अंग्रेजों ने एक लाख का इनाम रखा?


A) तात्या टोपे
B) चन्द्रशेखर
C) नाना साहब
D) कुंवर सिंह

View Answer

Related Questions - 5


वाराह भगवान का ऐतिहासिक मंदिर कहाँ है?


A) सोरो
B) कालपी
C) काशी
D) कोशल

View Answer