Question :

बुंदेलखंड पठार की औसत ऊँचाई कितनी है?


A) 600 मीटर
B) 500 मीटर
C) 800 मीटर
D) 300 मीटर

Answer : D

Description :


प्रायद्वीपीय भारत का उत्तरी विस्तार जिसे बुंदेलखंड के पठार के नाम से जाना जाता है, इस पठार की औसत ऊँचाई 300 मीटर है लेकिन इसकी कुछ पहाड़ियाँ जैसे-मिर्जापुर व सोनभद्र की सोनकर और कैमूर पहाड़ियाँ 600 मीटर तक ऊँची हैं?।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?


A) बागपत
B) मेरठ
C) फिरोजाबाद
D) फर्रुखाबाद

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. मक्का  I. छठवाँ
 B. आम  II. तृतीय
 C. सब्जियाँ    द्वितीय
 D. फल IV. प्रथम

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) III, IV, II, I
C) II, III, IV, I
D) IV, I, II, III

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में मई-जून के महीने में तीव्र चलने वाली पश्चिमी हवाओं को क्या कहा जाता है?


A) चक्रवाती पवने
B) व्यापारी पवनें
C) लू
D) तूफान

View Answer

Related Questions - 4


तहजीब-उल-अखलाक पत्रिका का सम्पादन किसने किया?


A) अबुल कलाम
B) मोहम्मद जिन्ना
C) लियाकत अली
D) सर सैय्यद अहमद

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स निगम लिमिटेड कहाँ है?


A) लखनऊ
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) अलीगढ़

View Answer