Question :

सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

Answer : D

Description :


पिशाचमोचन वाराणसी में स्थित है ऐसी मान्यता है कि पिशाचमोचन के कुण्ड में स्नान करने से प्रेत बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है। बीरबल का रंगमहल कालपी में है। आलमगीरपुर हड़प्पा सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल था जो कि वर्तमान में मेरठ जनपद में है। हनुमानगढ़ी मंदिर हनुमान जी का मंदिर है जो अयोध्या में स्थित है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है?


A) 2
B) 3
C) 2A
D) 7

View Answer

Related Questions - 2


रिहन्द जल विद्युत परियोजना कहाँ पर है?


A) कानपुर
B) झाँसी
C) सोनभद्र
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 3


ऐतिहासिक स्थल बाँसखेड़ा किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) शाहजहाँपुर
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को किसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाता है?


A) उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम
B) उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम
C) उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति के पुरुष बड़ी चोटी रखते हैं?


A) गोंड
B) बैगा
C) थारु
D) अगरिया

View Answer