Question :

सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

Answer : D

Description :


पिशाचमोचन वाराणसी में स्थित है ऐसी मान्यता है कि पिशाचमोचन के कुण्ड में स्नान करने से प्रेत बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है। बीरबल का रंगमहल कालपी में है। आलमगीरपुर हड़प्पा सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल था जो कि वर्तमान में मेरठ जनपद में है। हनुमानगढ़ी मंदिर हनुमान जी का मंदिर है जो अयोध्या में स्थित है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों का उत्तर से दक्षिण सही अनुक्रम है?


A) संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर
B) सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, संत रविदास नगर
C) अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर, संत कबीर नगर
D) संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर

View Answer

Related Questions - 2


राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे?

 

(a) चोल

(b) पाल

(c) गुर्जर

(d) राष्ट्रकूट

 

कूट :


A) a, b एवं c
B) a, b एवं d
C) b, c, d
D) a, c एवं d

View Answer

Related Questions - 3


पंडित मोतीलाल नेहरू का जन्म कब हुआ था?


A) 1861
B) 1862
C) 1863
D) 1864

View Answer

Related Questions - 4


तात्याँ टोपे को कब फाँसी दे दी गई?


A) 1858
B) 1857
C) 1859
D) 1860

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा नवपाषाणिक स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?


A) चिरांद
B) कोल्डिहवा
C) बुर्जहोम
D) पिकलीहल

View Answer