Question :

सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

Answer : D

Description :


पिशाचमोचन वाराणसी में स्थित है ऐसी मान्यता है कि पिशाचमोचन के कुण्ड में स्नान करने से प्रेत बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है। बीरबल का रंगमहल कालपी में है। आलमगीरपुर हड़प्पा सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल था जो कि वर्तमान में मेरठ जनपद में है। हनुमानगढ़ी मंदिर हनुमान जी का मंदिर है जो अयोध्या में स्थित है।


Related Questions - 1


शेख फैजी का संबंध किस जनपद से है?


A) अलीगढ़
B) फर्रुखाबाद
C) आगरा
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की राजधानी कब लखनऊ स्थानांतरित कर दी गई?


A) 1916
B) 1918
C) 1919
D) 1921

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला गंगा के किनारे स्थित नहीं है?


A) मुजफ्फरनगर
B) अलीगढ़
C) एटा
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 4


महर्षि वाल्मीकि आश्रम स्थापित है?


A) श्रावस्ती
B) बिठूर
C) कालपी
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन है?


A) NH -2
B) NH -7
C) NH - 24
D) NH - 3

View Answer