Question :

सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

Answer : D

Description :


पिशाचमोचन वाराणसी में स्थित है ऐसी मान्यता है कि पिशाचमोचन के कुण्ड में स्नान करने से प्रेत बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है। बीरबल का रंगमहल कालपी में है। आलमगीरपुर हड़प्पा सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल था जो कि वर्तमान में मेरठ जनपद में है। हनुमानगढ़ी मंदिर हनुमान जी का मंदिर है जो अयोध्या में स्थित है।


Related Questions - 1


बरन को किसने दिल्ली सल्तनत में शामिल कर लिया?


A) खिलजी
B) ऐबक
C) इल्तुतमिश
D) रजिया

View Answer

Related Questions - 2


रंगमण्डल की स्थापना कब की गयो?


A) 1982
B) 1985
C) 1988
D) 1990

View Answer

Related Questions - 3


औरंगजेब ने उत्तराधिकार का युद्ध दारा के साथ किस स्थान पर किया था?


A) सामूगढ़
B) आगरा
C) फतेहपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


वित्तीय वर्ष 2013-14 में किस हिन्दी फिल्म को उत्तर प्रदेश मे कर मुक्त नहीं किया गया था?


A) कृष्ण और कंस
B) इंटरटेनमेंट
C) डेढ़ इश्किया
D) जय हो

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में गवर्नर की नियुक्ति कब की गई?


A) 1920
B) 1921
C) 1922
D) 1923

View Answer