सूची-I व सूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-
सूची-I | सूची-॥ |
(A) पिशाचमोचन | (I) मेरठ |
(B) रंगमहल | (II) अयोध्या |
(C) आलमगीरपुर | (III) वाराणसी |
(D) हनुमानगढ़ी | (IV) कालपी |
कूट : A B C D
A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II
Answer : D
Description :
पिशाचमोचन वाराणसी में स्थित है ऐसी मान्यता है कि पिशाचमोचन के कुण्ड में स्नान करने से प्रेत बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है। बीरबल का रंगमहल कालपी में है। आलमगीरपुर हड़प्पा सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल था जो कि वर्तमान में मेरठ जनपद में है। हनुमानगढ़ी मंदिर हनुमान जी का मंदिर है जो अयोध्या में स्थित है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में अवनलिका अपरदन से सबसे अधिक प्रभावित जिला है?
A) मेरठ
B) गोरखपुर
C) इटावा
D) फर्रुखाबाद
Related Questions - 2
बाण सागर बाँध एवं नहर प्रणाली किस नदी पर अवस्थित है?
A) बेतवा नदी
B) रामगंगा
C) चम्बल
D) सोन
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश का एक मात्र मुक्त विश्व-विद्यालय निम्नलिखित नाम से जाना जाता है?
A) वीर बहादुर सिंह मुक्त विश्वविद्यालय
B) राममनोहर लोहिया मुक्त विश्वविद्यालय
C) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
D) दीन दयाल उपाध्याय मुक्त विश्व विद्यालय
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय की निम्नता के कारणों के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(a) तेजी से बढ़ती जनसंख्या
(b) साहसीपन का अभाव
(c) अपर्याप्त अधोसंरचना की सुविधाएँ
(d) कृषि का आधुनिकीकरण
कूटः
A) a, b, d
B) a, b, c
C) b, c, d
D) a, c, d
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश जनहित गारण्टी के तहत राजस्व विभाग की कितनी सेवाएँ आती हैं?
A) 04
B) 05
C) 06
D) 07