Question :

सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

Answer : D

Description :


पिशाचमोचन वाराणसी में स्थित है ऐसी मान्यता है कि पिशाचमोचन के कुण्ड में स्नान करने से प्रेत बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है। बीरबल का रंगमहल कालपी में है। आलमगीरपुर हड़प्पा सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल था जो कि वर्तमान में मेरठ जनपद में है। हनुमानगढ़ी मंदिर हनुमान जी का मंदिर है जो अयोध्या में स्थित है।


Related Questions - 1


उत्तर वैदिक कालीन किस मृदभांड के साक्ष्य सम्पूर्ण उत्तर-प्रदेश से प्राप्त हुए हैं?


A) लाल मृदभांड
B) काला मृदभांड
C) चित्रित धूसर मृदभांड
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


शीरा उत्पादन में उत्तर प्रदेश का कौन-सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 3


पर्यटक स्थल ‘अकबरपुर ओनचा’ किस जनपद में है?


A) फतेहपुर
B) प्रतापगढ़
C) मैनपुरी
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 4


लीडा की स्थापना कब की गई?


A) 2001
B) 2005
C) 2006
D) 2008

View Answer

Related Questions - 5


रामप्रसाद बिस्मिल को कहाँ पर फाँसी दे दी गई?


A) कानपुर
B) गोरखपुर
C) वाराणसी
D) इलाहाबाद

View Answer