उत्तर प्रदेश से प्रारंभ होने वाला सबसे लम्बा राजमार्ग है?
A) NH-11
B) NH-3
C) NH-3
D) NH-7
Answer : D
Description :
उत्तर प्रदेश से आरंभ होने वाला सबसे लम्बा राजमार्ग NH-7 है जो देश का भी सबसे लम्बा राजमार्ग है यह वाराणसी से कन्याकुमारी तक जाता है तथा प्रदेश में इसकी लम्बाई 125.20 किमी. है। यह राजमार्ग वाराणसी से आरम्भ होकर मनगँवा, रीवा, जबलपुर, नागपुर, हैदराबाद होते हुए कन्याकुमारी तक जाता है।
Related Questions - 1
जैनों के तेईसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथ की जन्मस्थली है?
A) अयोध्या
B) वाराणसी
C) श्रावस्ती
D) जौनपुर
Related Questions - 2
Related Questions - 3
मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-
| मुगलकालीन इमारत | स्थान |
| (A) मरियम महल | (l) दिल्ली |
| (B) अकबरी महल | (ll) सासाराम |
| (C) हुमायूँ का मकबरा | (lll) आगरा |
| (D) शेरशाह का मकबरा | (lV) फतेहपुर सीकरी |
कूट : A B C D
A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II
Related Questions - 4
लखनऊ में उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्व-विद्यालय की स्थापना कब की गई?
A) 1995
B) 1997
C) 1998
D) 2000
Related Questions - 5
कथन (A) : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्रारंभ किया गया था।
कारण (R) : इस योजना के तहत राज्य में 100 लाख टन चावल का उत्पादन बढ़ाने का उद्देश्य था।
नीचे दिये गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-
A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) कथन (A) सही है, कारण (R) गलत है।
D) कथन (A) गलत है, कारण (R) सही है।