Question :

उत्तर प्रदेश से प्रारंभ होने वाला सबसे लम्बा राजमार्ग है?


A) NH-11
B) NH-3
C) NH-3
D) NH-7

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश से आरंभ होने वाला सबसे लम्बा राजमार्ग NH-7 है जो देश का भी सबसे लम्बा राजमार्ग है यह वाराणसी से कन्याकुमारी तक जाता है तथा प्रदेश में इसकी लम्बाई 125.20 किमी. है। यह राजमार्ग वाराणसी से आरम्भ होकर मनगँवा, रीवा, जबलपुर, नागपुर, हैदराबाद होते हुए कन्याकुमारी तक जाता है।


Related Questions - 1


माताटीला बाँध से कौन सी नहरें निकलती हैं?


A) गुरसराय नहर
B) मंदर नहर
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के प्रथम सभापति थे?


A) कमलकांत त्रिपाठी
B) सरोजनी नायडु
C) चंद्रभाल
D) कन्हैया लाल

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकाल के नृपर्निर्माता सैय्यद बंधुओं का संबंध किस जनपद से हैं?


A) मुज्जफर नगर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार को कुल आगम प्राप्तियों में लगभग 55% प्राप्त होता है?


A) मनोरंजन कर से
B) व्यापार कर से
C) स्टाम्प शुल्क से
D) राज्य उत्पादन शुल्क से

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में उत्पादित आम की दुसरे प्रदेशों में किस नाम से प्रचारित किया जाता है?


A) नवाब ब्राण्ड
B) शाही ब्राण्ड
C) अवध ब्राण्ड
D) राजा ब्राण्ड

View Answer