राज्य पशु प्रजनन नीति के तहत गाय/भैसों के उन्नत प्रजनन को आगामी 25 वर्षो में कितना प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है?
A) 100%
B) 50%
C) 75%
D) 33%
Answer : B
Description :
गोवंशी एवं महिषवंशी पशुओं का दुग्ध उत्पादन बढ़ाना, कृषि कार्यो हेतु उत्तम बैलों का उत्पादन करना एवं भारतीय मूल के गोवंशी/महिषवंशी प्रजातियों का संरक्षण करना राज्य पशु प्रजनन नीति का प्रमुख उद्देश्य है। इस नीति में आगामी 25 वर्षों में उन प्रजनन आच्छादन को 23.5% से बढ़ाकर 50% करने का लक्ष्य है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। यह ग्रीन पावर क्या है?
A) खोई पर आधारित पावर का सह उत्पादन
B) यमुना जल पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) इवाचक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश में सिचाई के मुख्य साधन हैं-
A. नहरें
B. नलकूप
C. तालाब और कुएँ
D. अन्य साधन
उनके महत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है-
A) a, b, c, d
B) b, a, c, d
C) b, d, a, c
D) a, d, b, c
Related Questions - 3
बाणसागर नहर परियोजना से कौन-कौन से राज्य लाभान्वित होते है?
A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) सभी
Related Questions - 4
2011 की जनगणना के अनुसार नगरीय जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Related Questions - 5
बीहड़ का निर्माण किन नदियों के किनारों पर हुआ है?
(1) गंगा
(2) यमुना
(3) गंडक
(4) चम्बल
A) केवल 1 और 2
B) केवल 3 और 4
C) केवल 2 और 4
D) केवल 1 और 3