Question :

उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। यह ग्रीन पावर क्या है?


A) खोई पर आधारित पावर का सह उत्पादन
B) यमुना जल पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) इवाचक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


वर्ष 2005 में उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया की ताज ट्रैपेजियम जोन को ग्रीन पावर प्रदान किया जाए। इस कारण गैर पारम्परिक ऊर्जा विभाग और अमेरिकी सहायता के द्वारा खोई पर आधारित ऊर्जा उत्पादन एक बायोमास प्रौद्योगिकी है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कब से द्विसदनीय विधानमंडल है?


A) 1935
B) 1936
C) 1937
D) 1938

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से जी.टी रोड कहाँ से नहीं गुजरती है?


A) इलाहाबाद
B) आगरा
C) अलीगढ़
D) मुगलसराय

View Answer

Related Questions - 3


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer

Related Questions - 4


नवपाषाणिक स्थल महगड़ा किस जनपद में है?


A) प्रतापगढ़
B) इलाहाबाद
C) रायबरेली
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किस जनपद को सरयू नहर परियोजना से लाभ नहीं होता-


A) जौनपुर
B) बस्ती
C) बहराइच
D) गोंडा

View Answer