Question :

प्रयाग प्रशस्ति किसके सैन्य अभियानों के बारे में जानकारी देता है?


A) चंद्रगुप्त प्रथम
B) समुद्रगुप्त
C) चंद्रगुप्त द्वितीय
D) कुमारगुप्त

Answer : B

Description :


प्रयाग प्रशस्ति को अशोक स्तम्भ भी कहते हैं। समुद्रगुप्त के दरबारी कवि हरिषेण ने इस पर समुद्रगुप्त की भारत विजय का उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


आगरा प्रेसीडेंसी को कब बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर दिया गया?


A) 1832
B) 1833
C) 1834
D) 1835

View Answer

Related Questions - 2


रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है?


A) हथकरघा उद्योग
B) सूती वस्त्र उद्योग
C) चीनी उद्योग
D) सीमेंट उद्योग

View Answer

Related Questions - 3


अकबर ने किसे कविराज की उपाधि दी?


A) बैरम खाँ
B) रहीम को
C) शेर फैजी
D) बीरबल

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला गंगा के किनारे स्थित नहीं है?


A) मुजफ्फरनगर
B) अलीगढ़
C) एटा
D) गोरखपुर

View Answer