Question :
A) प्रतापगढ़
B) फैजाबाद
C) रायबरेली
D) सुल्तानपुर
Answer : A
अयोमुख वर्तमान में किस जनपद में अवस्थित है?
A) प्रतापगढ़
B) फैजाबाद
C) रायबरेली
D) सुल्तानपुर
Answer : A
Description :
अयोमुख भारत का एक ऐतिहासिक स्थान था जहाँ चीनी यात्री ह्वेनसांग 630 ई. से 645 ई. तक रहा था। कनिंघम के अनुसार यह स्थान प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) से 30 मीटर दक्षिण-पश्चिम की ओर था।
Related Questions - 1
कथन (A) : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्रारंभ किया गया था।
कारण (R) : इस योजना के तहत राज्य में 100 लाख टन चावल का उत्पादन बढ़ाने का उद्देश्य था।
नीचे दिये गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-
A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) कथन (A) सही है, कारण (R) गलत है।
D) कथन (A) गलत है, कारण (R) सही है।
Related Questions - 2
1857 के विद्रोह का नेतृत्व कानपुर में किसने किया?
A) लक्ष्मीबाई
B) बिरजिश कादिर
C) तात्याँ टोपे
D) कदम सिंह
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-
| महाजनपद | वर्तमान स्थान |
| (A) वत्स | (I) अयोध्या के आस-पास |
| (B) कोशल | (II) इलाहाबाद के आस-पास |
| (C) पांचाल | (III) कुशीनगर के आस-पास |
| (D) मल्ल | (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास |
कूट : A B C D
A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I
Related Questions - 4
Related Questions - 5
वह प्राचीन स्थल जहाँ साठ हजार मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत का वाचन किया गया था?
A) अहिच्छत्र
B) काम्पिल्य
C) हस्तिनापुर
D) नैमिषारण्य