Question :

उत्तर प्रदेश शासन ने एग्रो पार्क स्थापित किए हैं?

 

A. हापुड़

B. लखनऊ

C. सहारनपुर

D. वाराणसी

 

सही उत्तर का चनय नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) केवल a एवं b
B) केवल a एवं c
C) केवल a, b एवं c
D) केवल a, b, c एवं d

Answer : D

Description :


खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु औद्योगिक विकास लिमिटेड कानपुर द्वारा बाराबंकी, वाराणसी में दो एग्रो पार्क विकसित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त हापुड़, लखनऊ और सहारनपुर में भी ऐसे पार्क स्थापित किये गये हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन से युग्म सही सुमेलित है?

 

 A. इडुक्की ताप विद्युत केनद्र
 B. शबरीगिरी जल विद्युत परियोजना
 C. घाटप्रभा सिंचाई परियोजना
 D. रामगंगा बहुउद्देशीय परियोजना

 

फूटः


A) b, c, d
B) a, b, c, d
C) c तथा d
D) a तथा b

View Answer

Related Questions - 2


विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उद्यमिता पार्क कहाँ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


ऊष्ण कटिबंधीय झाड़ियाँ राज्य के किस क्षेत्र में पायी जाती है?


A) पूर्वी क्षेत्र
B) पश्चिमी क्षेत्र
C) मध्य क्षेत्र
D) दक्षिणी क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व-  विद्यालय  i. लखनऊ
 B. केन्द्रीय हिन्दी शिक्षण मंडल  ii. मेरठ
 C. डॉ. शकुन्तला मिश्र विश्वविद्यालय  iii. वाराणसी
 D. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  iv. आगरा

 

कूटः A   B   C   D


A) iv i ii iii
B) ii i iii iv
C) iv iii i ii
D) iii iv i ii

View Answer