Question :

उत्तर प्रदेश शासन ने एग्रो पार्क स्थापित किए हैं?

 

A. हापुड़

B. लखनऊ

C. सहारनपुर

D. वाराणसी

 

सही उत्तर का चनय नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) केवल a एवं b
B) केवल a एवं c
C) केवल a, b एवं c
D) केवल a, b, c एवं d

Answer : D

Description :


खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु औद्योगिक विकास लिमिटेड कानपुर द्वारा बाराबंकी, वाराणसी में दो एग्रो पार्क विकसित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त हापुड़, लखनऊ और सहारनपुर में भी ऐसे पार्क स्थापित किये गये हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में मधुमक्खी पालन कार्यक्रम चलाया जा रहा है?


A) 15
B) 20
C) 18
D) 25

View Answer

Related Questions - 2


सोनाड़ी देवी का मंदिर किस जिले में है?


A) कानपुर
B) कासगंज
C) एटा
D) महाराजगंज

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग एक्ट कब बना?


A) 1999
B) 1998
C) 1997
D) 1995

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के निम्न 4 जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अवरोही (घटते) क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए-

 

(a) श्रावस्ती

(b) बलरामपुर

(c) बहराइच

(d) खीरी

कूटः


A) a, b, c और d
B) d, c, b और a
C) d, b, c और a
D) b, d, a और c

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की राजधानी को कब इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित किया गया था?


A) 1935
B) 1937
C) 1947
D) 1921

View Answer