Question :

कौन सा स्थल थेरपंथ का प्रमुख केन्द्र था?


A) कौशाम्बी
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) मिर्जापुर

Answer : A

Description :


दीर्घकाल तक कौशाम्बी का सांस्कृतिक, आर्थिक एवं राजनीतिक सामयिक महत्त्व स्थापित रहा था। बुद्ध की कार्यस्थली के रूप में यह सदैव चर्चित रही थी। यह थेरपंथ का प्रमुख केन्द्र थी। घोषिताराम विहार, अशोक का प्रयाग स्तम्भ इसके सांस्कृतिक महत्व के साक्ष्य हैं।


Related Questions - 1


भातखण्डे संगीत संस्थान कहाँ है?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादक जिला है?


A) मेरठ
B) सहारनपुर
C) गोरखपुर
D) बस्ती

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश औद्योगिक सहकारी संघ की स्थापना कब की गयी?


A) 1950
B) 1951
C) 1952
D) 1955

View Answer

Related Questions - 4


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति के पुरुष बड़ी चोटी रखते हैं?


A) गोंड
B) बैगा
C) थारु
D) अगरिया

View Answer