Question :

राष्ट्रीय वन नीति में भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत पर वन रखने का लक्ष्य है?


A) चौथाई
B) आधा
C) पाँचवें
D) एक-तिहाई

Answer : D

Description :


राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार देश के कुल क्षेत्रफल के कम से कम एक तिहाई अर्थात् 33% भाग पर वन होने आवश्यक है ताकि पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखा जा सके। पहाड़ी और पर्वतीय क्षेत्र में यह निर्धारण दो-तिहाई है ताकि अपरदन और भूस्खलन रोका जा सके।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में धार्मिक तीर्थ स्थलों के कितने किमी. परीधि में शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी है?


A) 1 किमी.
B) 2 किमी.
C) 4 किमी.
D) 5 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


गोमती अनुश्रवण केन्द्र कहाँ है?


A) जौनपुर
B) लखनऊ
C) सुल्तानपुर
D) आजमगढ़

View Answer

Related Questions - 4


वैकल्पिक ऊर्जा संयंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में किस नाम से सोलर शॉप खोले गए हैं?


A) आदित्य
B) सूर्या
C) गांधी
D) जनता

View Answer

Related Questions - 5


बौद्ध विहार शांति उपवन कहाँ है?


A) वाराणसी
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) बाँदा

View Answer