Question :

राष्ट्रीय वन नीति में भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत पर वन रखने का लक्ष्य है?


A) चौथाई
B) आधा
C) पाँचवें
D) एक-तिहाई

Answer : D

Description :


राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार देश के कुल क्षेत्रफल के कम से कम एक तिहाई अर्थात् 33% भाग पर वन होने आवश्यक है ताकि पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखा जा सके। पहाड़ी और पर्वतीय क्षेत्र में यह निर्धारण दो-तिहाई है ताकि अपरदन और भूस्खलन रोका जा सके।


Related Questions - 1


तहजीब-उल-अखलाक पत्रिका का सम्पादन किसने किया?


A) अबुल कलाम
B) मोहम्मद जिन्ना
C) लियाकत अली
D) सर सैय्यद अहमद

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश औद्योगिक सहकारी संघ की स्थापना कब की गयी?


A) 1950
B) 1951
C) 1952
D) 1955

View Answer

Related Questions - 3


कबीर दास का जन्म कहाँ हुआ था?


A) संत कबीरनगर
B) संत रविदासनगर
C) वाराणसी
D) मिर्जापुर

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

View Answer

Related Questions - 5


अयोध्या के बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?


A) औरंगजेब ने
B) मीर बकी ने
C) जहाँगीर ने
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer