Question :

राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे?

 

(a) चोल

(b) पाल

(c) गुर्जर

(d) राष्ट्रकूट

 

कूट :


A) a, b एवं c
B) a, b एवं d
C) b, c, d
D) a, c एवं d

Answer : C

Description :


हर्ष की मृत्यु के बाद कन्नौज विभिन्न शक्तियों के आकर्षण का केंद्र बन गया। इसे वही स्थान प्राप्त हुआ जो गुप्त युग तक मगध का था। इसे 'महोदया' या 'महोदयाश्री' आदि नामों से अभिव्यक्त किया गया है। अत: इस पर अधिकार करने के लिए आठवीं सदी की तीन बड़ी शक्तियों-पाल, गुर्जर-प्रतिहार तथा राष्टकूट के बीच त्रिकोणीय संघर्ष प्रारंभ हो गया, जो आठवीं-नवीं शताब्दी के उत्तर भारत के इतिहास का सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। इस संघर्ष में अंततः प्रतिहारों को सफलता मिली।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार किस नगर को कहाँ जाता है?


A) नोएडा
B) गाजियाबाद
C) मेरठ
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 2


कौन सा घराना सरोद वादन के लिए प्रसिद्ध है?


A) इटावा
B) शाहजहाँपुर
C) भिण्डी बाजार
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 3


यमुना एक्सप्रेस-वे की लम्बाई कितनी है?


A) 180.53 किमी.
B) 165.53 किमी.
C) 175.75 किमी.
D) 185.53 किमी.

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश से प्रारंभ होने वाला सबसे लम्बा राजमार्ग है?


A) NH-11
B) NH-3
C) NH-3
D) NH-7

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट परियोजना कब से चलायी जा रही है?


A) 2000
B) 2002
C) 2004
D) 2005

View Answer