राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे?
(a) चोल
(b) पाल
(c) गुर्जर
(d) राष्ट्रकूट
कूट :
A) a, b एवं c
B) a, b एवं d
C) b, c, d
D) a, c एवं d
Answer : C
Description :
हर्ष की मृत्यु के बाद कन्नौज विभिन्न शक्तियों के आकर्षण का केंद्र बन गया। इसे वही स्थान प्राप्त हुआ जो गुप्त युग तक मगध का था। इसे 'महोदया' या 'महोदयाश्री' आदि नामों से अभिव्यक्त किया गया है। अत: इस पर अधिकार करने के लिए आठवीं सदी की तीन बड़ी शक्तियों-पाल, गुर्जर-प्रतिहार तथा राष्टकूट के बीच त्रिकोणीय संघर्ष प्रारंभ हो गया, जो आठवीं-नवीं शताब्दी के उत्तर भारत के इतिहास का सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। इस संघर्ष में अंततः प्रतिहारों को सफलता मिली।
Related Questions - 1
किस योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक लोक शिक्षा केन्द्र स्थापित करने की व्यवस्था की गई है?
A) सर्वशिक्षा
B) साक्षर भारत
C) कल्प शिक्षा योजना
D) ब्लैक बोर्ड
Related Questions - 2
Related Questions - 3
चिपको आंदोलन मूल रुप से किसके विरुद्ध था?
A) जल प्रदूषण के
B) ध्वनि प्रदूषण के
C) वन कटाई के
D) सांस्कृतिक प्रदूषण के
Related Questions - 4
सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
| सूची-। | सूची-।। |
| A. गुजरात | ।. प्रथम |
| B. महाराष्ट्र | ।।. द्वितीय |
| C. उत्तर प्रदेश | ।।।. तृतीय |
| D. पश्चिम बंगाल | IV. चतुर्थ |
कूटः A B C D
A) IV, III, II, I
B) II, I, IV, III
C) III, IV, I, II
D) I, II, IV, II
Related Questions - 5
देवबंद आंदोलन के प्रणेता थे-
(a) मुहम्मद कासिम ननौतवी
(b) रशीद अहमद गंगोही
(c) सर सैय्यद अहमद खाँ
(d) बख्त खाँ
A) केवल d
B) केवल a और c
C) केवल b और c
D) केवल a और b