Question :

राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे?

 

(a) चोल

(b) पाल

(c) गुर्जर

(d) राष्ट्रकूट

 

कूट :


A) a, b एवं c
B) a, b एवं d
C) b, c, d
D) a, c एवं d

Answer : C

Description :


हर्ष की मृत्यु के बाद कन्नौज विभिन्न शक्तियों के आकर्षण का केंद्र बन गया। इसे वही स्थान प्राप्त हुआ जो गुप्त युग तक मगध का था। इसे 'महोदया' या 'महोदयाश्री' आदि नामों से अभिव्यक्त किया गया है। अत: इस पर अधिकार करने के लिए आठवीं सदी की तीन बड़ी शक्तियों-पाल, गुर्जर-प्रतिहार तथा राष्टकूट के बीच त्रिकोणीय संघर्ष प्रारंभ हो गया, जो आठवीं-नवीं शताब्दी के उत्तर भारत के इतिहास का सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। इस संघर्ष में अंततः प्रतिहारों को सफलता मिली।


Related Questions - 1


नार्थ वेस्ट प्राविन्स का नाम कब बदलकर युनाइटेड प्राविन्स आफ आगरा एंड अवध कर दिया-


A) 1902
B) 1905
C) 1908
D) 1909

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में सर्वाधिक चावल उत्पादक जिला है?


A) झाँसी
B) वाराणसी
C) शाहजहाँपुर
D) बागपत

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यो में कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है?


A) उसका संरक्षण तथा प्रदर्शन
B) उसका प्रकाशन
C) उसका अभिलेखीकरण
D) उसकी बिक्री

View Answer

Related Questions - 4


खरवार जनजाति उत्तर प्रदेश के किस जनपद में पाई जाती है?


A) देवरिया
B) मिर्जापुर
C) सोनभद्र
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


कुषाण एवं गुप्त युगीन संस्कृति का एक मात्र राजकीय संग्रहालय कहाँ है?


A) लखनऊ
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) मथुरा

View Answer