राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे?
(a) चोल
(b) पाल
(c) गुर्जर
(d) राष्ट्रकूट
कूट :
A) a, b एवं c
B) a, b एवं d
C) b, c, d
D) a, c एवं d
Answer : C
Description :
हर्ष की मृत्यु के बाद कन्नौज विभिन्न शक्तियों के आकर्षण का केंद्र बन गया। इसे वही स्थान प्राप्त हुआ जो गुप्त युग तक मगध का था। इसे 'महोदया' या 'महोदयाश्री' आदि नामों से अभिव्यक्त किया गया है। अत: इस पर अधिकार करने के लिए आठवीं सदी की तीन बड़ी शक्तियों-पाल, गुर्जर-प्रतिहार तथा राष्टकूट के बीच त्रिकोणीय संघर्ष प्रारंभ हो गया, जो आठवीं-नवीं शताब्दी के उत्तर भारत के इतिहास का सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। इस संघर्ष में अंततः प्रतिहारों को सफलता मिली।
Related Questions - 1
कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।
कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।
Related Questions - 2
स्थापत्य के शर्की शैली का उत्कृष्ट नमूना है?
A) ताजमहल
B) इमामबाड़ा
C) अटाला मस्जिद
D) जामा मस्जिद
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश व देश का सबसे छोटा रेलमण्डल कौन सा है?
A) मुरादाबाद
B) इज्जतनगर
C) आगरा
D) मुगलसराय
Related Questions - 4
विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना कहाँ पर स्थापित की गई है?
A) देहरादून
B) हरिद्वार
C) मुरादाबाद
D) चमोली