Question :

राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे?

 

(a) चोल

(b) पाल

(c) गुर्जर

(d) राष्ट्रकूट

 

कूट :


A) a, b एवं c
B) a, b एवं d
C) b, c, d
D) a, c एवं d

Answer : C

Description :


हर्ष की मृत्यु के बाद कन्नौज विभिन्न शक्तियों के आकर्षण का केंद्र बन गया। इसे वही स्थान प्राप्त हुआ जो गुप्त युग तक मगध का था। इसे 'महोदया' या 'महोदयाश्री' आदि नामों से अभिव्यक्त किया गया है। अत: इस पर अधिकार करने के लिए आठवीं सदी की तीन बड़ी शक्तियों-पाल, गुर्जर-प्रतिहार तथा राष्टकूट के बीच त्रिकोणीय संघर्ष प्रारंभ हो गया, जो आठवीं-नवीं शताब्दी के उत्तर भारत के इतिहास का सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। इस संघर्ष में अंततः प्रतिहारों को सफलता मिली।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में 15वीं जनगणना के पहले चरण की प्रक्रिया निम्न तिथियों में से किसमें होनी थी।


A) 1 अप्रैल से 15 मई, 2010 तक
B) 1 मई से 15 जून, 2010 तक
C) 26 अप्रैल से 10 जून, 2010 तक
D) 16 मई से 30 जून, 2010 तक

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल थे?


A) बी.जी. रेड्डी
B) के.एम. मुंशी
C) सरोजनी नायडू
D) वी.वी. गिरि

View Answer

Related Questions - 3


उत्पलावन किस स्थल का प्राचीन नाम है?


A) कन्नौज
B) चित्रकूट
C) कानपुर
D) बिठूर

View Answer

Related Questions - 4


'आगरा एजूकेशनल गजट' का प्रकाशन कब किया गया?


A) 1868
B) 1869
C) 1870
D) 1871

View Answer

Related Questions - 5


नैमिषारण्य तीर्थ किस जनपद में है?


A) महोबा
B) चित्रकूट
C) इलाहाबाद
D) सीतापुर

View Answer