झंझीरी या झांझरी मस्जिद कहाँ है?
A) आगरा
B) जौनपुर
C) अलीगढ़
D) मुरादाबाद
Answer : B
Description :
झांझरी मस्जिद उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर नगर में स्थित एक प्राचीन मस्जिद है। झांझरी मस्जिद का निर्माण वर्ष 1430 ई. में इब्राहिमशाह शर्की द्वारा करवाया गया था। अब यह मस्जिद खण्डहर अवस्था में है। अटाला मस्जिद के नमूने पर आधारित इस मस्जिद में भी हिंदू मुस्लिम शैली का समन्वय दृष्टिगोचर होता है।
Related Questions - 1
बाणसागर पोषक नहर से सिचाई हेतु पानी किस नाले में डाला जाता है?
A) आदनाला
B) बाणनाला
C) गंदानाला
D) करहर नाला
Related Questions - 2
ताजमहल का मुख्य वास्तुकार कौन था?
A) हमीद अहमद
B) उस्ताद ईसा
C) उस्ताद अहमद लाहौरी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश का कौन सा विभाग कर वसूली में द्वितीय स्थान पर है?
A) आबकारी विभाग
B) वाणिज्य कर विभाग
C) व्रिक्रय कर विभाग
D) मनोरंजन कर विभाग
Related Questions - 4
तालीम उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है?
1. दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने हेतु
2. विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु
3. चुने हुए अभ्यर्थियों को खेल में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु
4. प्रारंभिक स्तर के सभी छात्रों को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु
A) 1 तथा 4
B) 2 तथा 3
C) 3 तथा 4
D) 1 तथा 2