Question :

झंझीरी या झांझरी मस्जिद कहाँ है?


A) आगरा
B) जौनपुर
C) अलीगढ़
D) मुरादाबाद

Answer : B

Description :


झांझरी मस्जिद उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर नगर में स्थित एक प्राचीन मस्जिद है। झांझरी मस्जिद का निर्माण वर्ष 1430 ई. में इब्राहिमशाह शर्की द्वारा करवाया गया था। अब यह मस्जिद खण्डहर अवस्था में है। अटाला मस्जिद के नमूने पर आधारित इस मस्जिद में भी हिंदू मुस्लिम शैली का समन्वय दृष्टिगोचर होता है।


Related Questions - 1


ऋषिपत्तन या मृगदाव का आधुनिक नाम क्या है?


A) वाराणसी
B) सहजनवा
C) कुशीनगर
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 2


सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?


A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों का उत्तर से दक्षिण सही अनुक्रम है?


A) संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर
B) सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, संत रविदास नगर
C) अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर, संत कबीर नगर
D) संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर

View Answer

Related Questions - 4


चन्द्रशेखर आजाद कब शहीद हुए?


A) 1931
B) 1930
C) 1932
D) 1933

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer