Question :

ऊष्ण कटिबंधीय झाड़ियाँ राज्य के किस क्षेत्र में पायी जाती है?


A) पूर्वी क्षेत्र
B) पश्चिमी क्षेत्र
C) मध्य क्षेत्र
D) दक्षिणी क्षेत्र

Answer : D

Description :


ऊष्ण कटिबंधीय झाड़ियाँ राज्य के दक्षिणी भाग में पायी जाती है जहाँ औसत वार्षिक वर्षा 50 से 75 सेमी. होती है। इन वनों में अकेसिया, कंटीले लेगुमेस, यूफोर्बिया, फुलाई, कत्था, कक्को, थोर और नीम के वृक्ष पाये जाते हैं। इनमें से कोई नहीं वृक्षों से राल और गोंद प्राप्त होता है। इस वन के वृक्षों की साधारण ऊँचाई 5 से 10 मीटर तक होती है।


Related Questions - 1


किसने आगरा को सर्वप्रथम आगरा कहा?


A) टॉलमी
B) अरस्तू
C) नेपोलियन
D) सिकन्दर

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के अधिकतम घनी आबादी एवं न्यूनतम घनी आबादी वाले जिले क्रमशः हैं?


A) इलाहाबाद तथा महोबा
B) गाजियाबाद तथा ललितपुर
C) कानपुर नगर तथा सोनभद्र
D) वाराणसी तथा ललितपुर

View Answer

Related Questions - 3


किस जनजाति की वाणी में कर्कशता अधिक होती है?


A) खरवार
B) थारु
C) बुक्सा
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 4


‘लठमार दीवारी नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) रूहेलखंड
B) बुंदेलखंड
C) अवध
D) ब्रज

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व-  विद्यालय  i. लखनऊ
 B. केन्द्रीय हिन्दी शिक्षण मंडल  ii. मेरठ
 C. डॉ. शकुन्तला मिश्र विश्वविद्यालय  iii. वाराणसी
 D. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  iv. आगरा

 

कूटः A   B   C   D


A) iv i ii iii
B) ii i iii iv
C) iv iii i ii
D) iii iv i ii

View Answer