Question :

ऊष्ण कटिबंधीय झाड़ियाँ राज्य के किस क्षेत्र में पायी जाती है?


A) पूर्वी क्षेत्र
B) पश्चिमी क्षेत्र
C) मध्य क्षेत्र
D) दक्षिणी क्षेत्र

Answer : D

Description :


ऊष्ण कटिबंधीय झाड़ियाँ राज्य के दक्षिणी भाग में पायी जाती है जहाँ औसत वार्षिक वर्षा 50 से 75 सेमी. होती है। इन वनों में अकेसिया, कंटीले लेगुमेस, यूफोर्बिया, फुलाई, कत्था, कक्को, थोर और नीम के वृक्ष पाये जाते हैं। इनमें से कोई नहीं वृक्षों से राल और गोंद प्राप्त होता है। इस वन के वृक्षों की साधारण ऊँचाई 5 से 10 मीटर तक होती है।


Related Questions - 1


नई औद्योगिक निवेश नीति का लक्ष्य कितना % औद्योगिक विकास प्राप्त करना है?


A) 10%
B) 10.5%
C) 11.2%
D) 12.2%

View Answer

Related Questions - 2


डा. शिवमंगल सिंह 'सुमन' पुरस्कार किस संस्था के द्वारा दिया जाता है?


A) भाषा संस्थान
B) राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान
C) हिन्दी संस्थान
D) उर्दू संस्थान

View Answer

Related Questions - 3


‘खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना’ में न्यूतम कितनी धनराशि की सहायता दी जाती है?


A) 50,000 रु
B) 30,000 रु
C) 15,000 रु
D) 7,500 रु

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम द्वारा कितने बड़े हैचरियों का निर्माण कराया गया है?


A) 08
B) 09
C) 10
D) 12

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की राजधानी आगरा से इलाहाबाद कब बनी?


A) 1850
B) 1857
C) 1858
D) 1863

View Answer