Question :

ऊष्ण कटिबंधीय झाड़ियाँ राज्य के किस क्षेत्र में पायी जाती है?


A) पूर्वी क्षेत्र
B) पश्चिमी क्षेत्र
C) मध्य क्षेत्र
D) दक्षिणी क्षेत्र

Answer : D

Description :


ऊष्ण कटिबंधीय झाड़ियाँ राज्य के दक्षिणी भाग में पायी जाती है जहाँ औसत वार्षिक वर्षा 50 से 75 सेमी. होती है। इन वनों में अकेसिया, कंटीले लेगुमेस, यूफोर्बिया, फुलाई, कत्था, कक्को, थोर और नीम के वृक्ष पाये जाते हैं। इनमें से कोई नहीं वृक्षों से राल और गोंद प्राप्त होता है। इस वन के वृक्षों की साधारण ऊँचाई 5 से 10 मीटर तक होती है।


Related Questions - 1


2011 के अनुसार राज्य में शिशु लिंगानुपात है?


A) 914
B) 902
C) 927
D) 940

View Answer

Related Questions - 2


थारु जनजाति के लोग उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में रहते हैं?


A) पहाड़ी
B) तराई
C) मैदानी
D) दोआब क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


अर्जुन बाँध नहर से लाभान्वित जिला है?


A) एटा
B) इटावा
C) गोरखपुर
D) हमीरपुर

View Answer

Related Questions - 4


2014-15 के वित्तीय वर्ष में देशी शराब की प्रोसेसिंग फीस क्या है?


A) 8000 रु
B) 1000 रु
C) 4000 रु
D) 6000 रु

View Answer

Related Questions - 5


बाणसागर बाँध एवं नहर परियोजना कितने राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) 5
B) 4
C) 3
D) 2

View Answer