Question :

ऊष्ण कटिबंधीय झाड़ियाँ राज्य के किस क्षेत्र में पायी जाती है?


A) पूर्वी क्षेत्र
B) पश्चिमी क्षेत्र
C) मध्य क्षेत्र
D) दक्षिणी क्षेत्र

Answer : D

Description :


ऊष्ण कटिबंधीय झाड़ियाँ राज्य के दक्षिणी भाग में पायी जाती है जहाँ औसत वार्षिक वर्षा 50 से 75 सेमी. होती है। इन वनों में अकेसिया, कंटीले लेगुमेस, यूफोर्बिया, फुलाई, कत्था, कक्को, थोर और नीम के वृक्ष पाये जाते हैं। इनमें से कोई नहीं वृक्षों से राल और गोंद प्राप्त होता है। इस वन के वृक्षों की साधारण ऊँचाई 5 से 10 मीटर तक होती है।


Related Questions - 1


ऊर्जा के किस रुप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है?


A) कोयला
B) परमाणु
C) पेट्रोल
D) सौर

View Answer

Related Questions - 2


माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड का गठन कब किया गया?


A) 1980
B) 1982
C) 1985
D) 1988

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 4


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटें मुस्लिमों के लिए आरक्षित थीं?


A) 65
B) 70
C) 64
D) 72

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थल से कुमारगुप्त प्रथम के दो तथा स्कन्दगुप्त का एक लेख प्राप्त हुआ है?


A) वाराणसी
B) गढ़वा
C) झाँसी
D) चन्दावर

View Answer