Question :

2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला सबसे कम जनसंख्या का घनत्व धारण करता है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) ललितपुर

Answer : D

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है जहाँ जनघनत्व 242 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है। ललितपुर के बाद न्यूनतम जनघनत्व क्रमशः सोनभद्र (270), हमीरपुर (275) एवं महोबा (279) जिलों का है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


अब्दवा बैराज में 12 मीटर चौड़ाई के कितने बेज हैं?


A) 04
B) 06
C) 08
D) 10

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 4


12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राज्य में कितने मेगावाट अतिरिक्त विद्युत सृजन का लक्ष्य लखा गया है?


A) 16525
B) 16274
C) 18525
D) 16380

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में चकबंदी कार्यक्रम कब प्रारंभ की गई?


A) 1950
B) 1954
C) 1955
D) 1956

View Answer