Question :

नगर निगमों में नगर प्रमुख को क्या कहा जाता है?


A) नगर मंत्री
B) नगर आयुक्त
C) महापौर
D) नगर पति

Answer : C

Description :


नगर निगम प्रमुख को महापौर कहा जाता है। नगर निगमों की रचना एक मेयर (महापौर), एक उपमेयर व तीन प्रकार के सभासदों से होती है। नगर प्रमुख नगर की वयस्क जनता द्वारा प्रत्यक्ष रुप से चुना जाता है।


Related Questions - 1


संकर मक्का बीजों की प्रोत्साहन योजना कब प्रारम्भ की गई-


A) 2010-11
B) 2011-12
C) 2012-13
D) 2013-14

View Answer

Related Questions - 2


कोठीघाट पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद में हैं?


A) वाराणसी
B) गाजीपुर
C) चंदौली
D) मिर्जापुर

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश की जनसंख्या अधिक है?

 

(a) ब्राजील से
(b) इंडोनेशिया से
(c) जापान से
(d) रुस से

 

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूटः


A) a तथा b
B) a तथा c
C) b तथा c
D) a, c तथा d

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

View Answer