किस घराने में ठुमरी अंग गायकी को अधिक प्रसिद्धि मिली?
A) किराना
B) बनारस
C) लखनऊ
D) आगरा
Answer : B
Description :
काशी में संगीत को आश्रय काशी नरेश द्वारा मिला। इस घराने के गायक ख्याल के साथ ही ठुमरी-टप्पा, कजरी-चैती, भजन-गजल और ध्रपुद-धुमार में पारंगत रहे हैं। परन्तु इस घराने में ठुमरी अंग की गायकी को अधिक प्रसिद्धि मिली।
Related Questions - 1
तालीम उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है?
1. दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने हेतु
2. विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु
3. चुने हुए अभ्यर्थियों को खेल में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु
4. प्रारंभिक स्तर के सभी छात्रों को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु
A) 1 तथा 4
B) 2 तथा 3
C) 3 तथा 4
D) 1 तथा 2
Related Questions - 2
भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं?
A) घने जंगलों से
B) नदियों और झीलों से
C) मानवीय बस्तियों से
D) पर्वतों और पहाड़ियों से
Related Questions - 3
कुरू महाजनपद का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?
A) बरेली
B) मेरठ
C) मथुरा
D) इटावा
Related Questions - 4
माताटीला बाँध से कौन सी नहरें निकलती हैं?
A) गुरसराय नहर
B) मंदर नहर
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
दशावतार मंदिर के लिए प्रसिद्ध देवगढ़ किस जनपद में है?
A) कानपुर
B) महोबा
C) ललितपुर
D) झाँसी