Question :

किस घराने में ठुमरी अंग गायकी को अधिक प्रसिद्धि मिली?


A) किराना
B) बनारस
C) लखनऊ
D) आगरा

Answer : B

Description :


काशी में संगीत को आश्रय काशी नरेश द्वारा मिला। इस घराने के गायक ख्याल के साथ ही ठुमरी-टप्पा, कजरी-चैती, भजन-गजल और ध्रपुद-धुमार में पारंगत रहे हैं। परन्तु इस घराने में ठुमरी अंग की गायकी को अधिक प्रसिद्धि मिली।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड की स्थापना कहाँ की गयी?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) गाजियाबाद
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने विकास प्राधिकरण हैं?


A) 35
B) 27
C) 40
D) 48

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 4


हर्षवर्धन के हस्ताक्षरों से कहाँ से मिला है?


A) कन्नौज
B) जालौन
C) बाँसखेड़ा
D) कालपी

View Answer

Related Questions - 5


'पद्मावत' किसकी रचना है?


A) मलिक मुहम्मद जायसी
B) अमीर खुसरो
C) बदायूँनी
D) बरनी

View Answer