Question :

किस घराने में ठुमरी अंग गायकी को अधिक प्रसिद्धि मिली?


A) किराना
B) बनारस
C) लखनऊ
D) आगरा

Answer : B

Description :


काशी में संगीत को आश्रय काशी नरेश द्वारा मिला। इस घराने के गायक ख्याल के साथ ही ठुमरी-टप्पा, कजरी-चैती, भजन-गजल और ध्रपुद-धुमार में पारंगत रहे हैं। परन्तु इस घराने में ठुमरी अंग की गायकी को अधिक प्रसिद्धि मिली।


Related Questions - 1


बटलर पैलेस का नाम बटलर पैलेस किसके नाम पर रखा गया-


A) ई. गार्डनर
B) सर हारकोर्ट
C) ई. श्रीधरन
D) लार्ड विलियम

View Answer

Related Questions - 2


डीजल इंजन का निर्माण उत्तर प्रदेश में कहाँ होता है?


A) गोरखपुर
B) वाराणसी
C) रायबरेली
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


जयचन्द का किला कहाँ अवस्थित है?


A) चित्रकूट
B) चुनार
C) कन्नौज
D) काम्पिल्य

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में कम्प्यूटर लैब योजना किस योजना में प्रारंभ हुई?


A) 10वीं
B) 11वीं
C) 12वीं
D) 9वीं

View Answer

Related Questions - 5


जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

View Answer