Question :

किस घराने में ठुमरी अंग गायकी को अधिक प्रसिद्धि मिली?


A) किराना
B) बनारस
C) लखनऊ
D) आगरा

Answer : B

Description :


काशी में संगीत को आश्रय काशी नरेश द्वारा मिला। इस घराने के गायक ख्याल के साथ ही ठुमरी-टप्पा, कजरी-चैती, भजन-गजल और ध्रपुद-धुमार में पारंगत रहे हैं। परन्तु इस घराने में ठुमरी अंग की गायकी को अधिक प्रसिद्धि मिली।


Related Questions - 1


माताटीला बाँध से कौन सी नहरें निकलती हैं?


A) गुरसराय नहर
B) मंदर नहर
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बक्सर का युद्ध किस संधि से समाप्त हुआ था?


A) इलाहाबाद की संधि
B) बक्सर की संधि
C) बंगाल की संधि
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-

 

 A. उत्तर पश्चिमी  i. 1950
 B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत  ii. 1937
 C. संयुक्त प्रांत  iii. 1877
 D. उत्तर प्रदेश  iv. 1836

 

कूटः A B C D


A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i

View Answer

Related Questions - 4


कलाबाजी उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नृत्य है?


A) अवध
B) पूर्वांचल
C) ब्रज
D) बुंदेलखंड

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश चलचित्र निगम की स्थापना कब की गयी?


A) 1980
B) 1985
C) 1975
D) 1995

View Answer