Question :

जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ो के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद की जनसंख्या न्यूनतम है?


A) चित्रकूट
B) हमीरपुर
C) महोबा
D) श्रावस्ती

Answer : C

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के न्यूनतम जनसंख्या वाले 5 जिले क्रमशः बढ़ते क्रम में इस प्रकार हैं- महोबा (875958), चित्रकूट (991730), हमीरपुर (1104285), श्रावस्ती (1117361) व ललितपुर (1221592)।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व-  विद्यालय  i. लखनऊ
 B. केन्द्रीय हिन्दी शिक्षण मंडल  ii. मेरठ
 C. डॉ. शकुन्तला मिश्र विश्वविद्यालय  iii. वाराणसी
 D. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  iv. आगरा

 

कूटः A   B   C   D


A) iv i ii iii
B) ii i iii iv
C) iv iii i ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


महावीर स्वामी अभयारण्य किस जनपद में है?


A) महोबा
B) चित्रकूट
C) गोंडा
D) ललितपुर

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा जनपद राप्ती नदी के किनारे स्थित है?


A) आजमगढ़
B) मऊ
C) गोरखपुर
D) बलिया

View Answer

Related Questions - 5


लखनऊ में कुल कितने विश्वविद्यालय है?


A) 06
B) 04
C) 05
D) 07

View Answer