Question :

सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

Answer : C

Description :


केरल के इडुक्की जिले में पेरियार नदी पर स्थित इडुक्की परियोजना केरल की सबसे बड़ी जल-विद्युत परियोजना है। पोचम्पाद योजना आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी पर बनायी गई है। नागार्जुन सागर परियोजना आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी पर नन्दीकोंड नामक गाँव में इस परियोजना की स्थापना की गयी है। माताटील बाँध बेतवा नदी पर स्थित है यह मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है।


Related Questions - 1


वित्तीय वर्ष 2014-15 में कितने स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के बचत खाते से जोड़ा गया है?


A) 46500
B) 45200
C) 44800
D) 40800

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत भाग पर गेहूँ की कृषि की जाती है?


A) 30%
B) 24%
C) 28%
D) 35%

View Answer

Related Questions - 3


महाजनपद काल में कौशाम्बी किस महाजनपद की राजधानी थी?


A) कोसल
B) वत्स
C) मल्ल
D) चेदि

View Answer

Related Questions - 4


जैनियों का काशी किसे कहा जाता है?


A) कुशीनगर
B) प्रयाग
C) अयोध्या
D) हस्तिनापुर

View Answer

Related Questions - 5


भारत-भारती सम्मान उत्तर प्रदेश की किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) उर्दू संस्थान
B) संस्कृत संस्थान
C) हिंदी संस्थान
D) हिन्दुस्तानी एकेडमी

View Answer