Question :

सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

Answer : C

Description :


केरल के इडुक्की जिले में पेरियार नदी पर स्थित इडुक्की परियोजना केरल की सबसे बड़ी जल-विद्युत परियोजना है। पोचम्पाद योजना आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी पर बनायी गई है। नागार्जुन सागर परियोजना आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी पर नन्दीकोंड नामक गाँव में इस परियोजना की स्थापना की गयी है। माताटील बाँध बेतवा नदी पर स्थित है यह मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में 'नॉलेज पार्क' की स्थापना की जा रही है?


A) लखनऊ में
B) नोएडा में
C) ग्रेटर नोएडा में
D) वाराणसी में

View Answer

Related Questions - 2


महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?


A) लुंबिनी
B) सारनाथ
C) पाटलिपुत्र
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 3


लखनऊ का प्राचीन नाम क्या था?


A) लखनबाग
B) लौहनगर
C) लक्षमणपुर
D) लाखनगर

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में राज्य में कितने राजकीय गोसदन है?


A) 8
B) 10
C) 12
D) 15

View Answer

Related Questions - 5


परीक्षा तापीय परियोजना कहाँ स्थापित की गयी है?


A) कन्नौज
B) सिंगरौली
C) ओबरा
D) झाँसी

View Answer