Question :

सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

Answer : C

Description :


केरल के इडुक्की जिले में पेरियार नदी पर स्थित इडुक्की परियोजना केरल की सबसे बड़ी जल-विद्युत परियोजना है। पोचम्पाद योजना आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी पर बनायी गई है। नागार्जुन सागर परियोजना आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी पर नन्दीकोंड नामक गाँव में इस परियोजना की स्थापना की गयी है। माताटील बाँध बेतवा नदी पर स्थित है यह मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है।


Related Questions - 1


अनौपचारिक शिक्षा योजना कब से चलायी जा रही है?


A) 1972
B) 1974
C) 1975
D) 1978

View Answer

Related Questions - 2


टिहरी जल विद्युत परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) दिल्ली व उत्तराखण्ड
B) उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड
C) उत्तराखण्ड व हरियाणा
D) उत्तर प्रदेश व झारखण्ड

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में चीनी के अतिरिक्त गन्ने से कौन सा उप-उत्पाद प्राप्त होता है?


A) शीरा
B) खोई
C) गुड़
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) 4
B) 5
C) 3
D) 6

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन है?


A) NH -2
B) NH -7
C) NH - 24
D) NH - 3

View Answer