Question :

सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

Answer : C

Description :


केरल के इडुक्की जिले में पेरियार नदी पर स्थित इडुक्की परियोजना केरल की सबसे बड़ी जल-विद्युत परियोजना है। पोचम्पाद योजना आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी पर बनायी गई है। नागार्जुन सागर परियोजना आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी पर नन्दीकोंड नामक गाँव में इस परियोजना की स्थापना की गयी है। माताटील बाँध बेतवा नदी पर स्थित है यह मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है।


Related Questions - 1


गाजियाबाद शहर को किसने बसाया-


A) गाजी-उद्दीन
B) मसुद गाजी
C) मसुद शाह
D) सैय्यद खाँ

View Answer

Related Questions - 2


लंगड़ा आम मुख्यतः पैदा होता है?


A) लखनऊ
B) सहारनपुर
C) मेरठ
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 3


भीतरगाँव का मंदिर किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 4


उत्तराखण्ड के गठन से पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य के कितने भू-भाग थे?


A) 02
B) 03
C) 04
D) 05

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से आप किसे कायांतरित चट्टानों से संबद्ध करेंगे?


A) ताँबा
B) गारनेट
C) मैंगनीज
D) पाइराइट

View Answer