Question :

सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

Answer : C

Description :


केरल के इडुक्की जिले में पेरियार नदी पर स्थित इडुक्की परियोजना केरल की सबसे बड़ी जल-विद्युत परियोजना है। पोचम्पाद योजना आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी पर बनायी गई है। नागार्जुन सागर परियोजना आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी पर नन्दीकोंड नामक गाँव में इस परियोजना की स्थापना की गयी है। माताटील बाँध बेतवा नदी पर स्थित है यह मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है।


Related Questions - 1


कौशाम्बी स्थित प्रभासगिरी स्थल का संबंध है?


A) बौद्ध से
B) जैन से
C) शैव से
D) वैष्णव से

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जनजातियों (ST) का लिंगानुपात कितना है?


A) 925
B) 951
C) 865
D) 947

View Answer

Related Questions - 3


गढ़मुक्तेश्वर का मेला किस जनपद में लगता है?


A) मुरादाबाद
B) अमरोहा
C) हापुड़
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 4


1903 ई. में प्रतापपुर में भारत की पहली चीनी मिल स्थापित की गई। प्रतापपुर उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है।


A) देवरिया
B) मेरठ
C) गोरखपुर
D) बागपत

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना कब से लागू की गई?


A) 1990
B) 1992
C) 1995
D) 1998

View Answer