Question :

सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

Answer : C

Description :


केरल के इडुक्की जिले में पेरियार नदी पर स्थित इडुक्की परियोजना केरल की सबसे बड़ी जल-विद्युत परियोजना है। पोचम्पाद योजना आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी पर बनायी गई है। नागार्जुन सागर परियोजना आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी पर नन्दीकोंड नामक गाँव में इस परियोजना की स्थापना की गयी है। माताटील बाँध बेतवा नदी पर स्थित है यह मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है।


Related Questions - 1


स्वतंत्रता के पश्चात् उत्तर प्रदेश का प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन बना?


A) जी.वी.मावलंकर
B) पुरुषोत्तमदास टंडन
C) जयप्रकाश नारायण
D) शास्त्री जी

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A): उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत द्वारा मुख्य कर परिस्थिति तथा संपति पर लगाया गया होता है।

 

कथन (R): यह कर जिला पंचायत के क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों पर लगाया जाता हैं।


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 3


केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कितने क्लस्टर को स्वीकृति मिली है?


A) 22
B) 26
C) 27
D) 30

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 पर आधारित उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा सही नहीं है?


A) ग्रामीण जनसंख्या राज्य की कुल जनसंख्या का 77.70 प्रतिशत है।
B) पुरुष साक्षरत दर 77.3 प्रतिशत है।
C) जनघनत्व के संबंध में भारत में इसका क्रम बारहवाँ (12वाँ) है
D) न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला महोबा है

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितना किमी. रेलमार्ग है?


A) 8800
B) 8500
C) 6700
D) 10,028

View Answer