Question :

16 महाजनपदों में से कितने महाजनपद वर्तमान उत्तर प्रदेश वाले भू-भाग में स्थित थे?


A) 5
B) 7
C) 8
D) 6

Answer : C

Description :


वर्तमान उत्तर प्रदेश में 16 महाजनपदों में से 8 महाजनपद स्थित थे। जिनके नाम इस प्रकार हैं- काशी, कोशल, मल्ल, चेदि, वत्स, कुरू, पांचाल, शूरसेन। अन्य महाजनपद निम्न हैं- अंग, मगध वज्जि, मत्सय, अस्मक, अवन्ति, गान्धार व कम्बोज।


Related Questions - 1


बसुहारी पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में चल रही हैं?


A) सोनभद्र
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


झाँसी की स्थापना कब की गई?


A) 1612 ई.
B) 1613 ई.
C) 1614 ई.
D) 1615 ई.

View Answer

Related Questions - 3


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 4


किसने आगरा को सर्वप्रथम आगरा कहा?


A) टॉलमी
B) अरस्तू
C) नेपोलियन
D) सिकन्दर

View Answer

Related Questions - 5


भारत में माला नहर तंत्र किसके द्वारा प्रस्तावित की गई थी?


A) के.एल.राव
B) दिनशॉ जे. दस्तूर
C) विश्वेश्वरैया
D) वाई.के.अलघ

View Answer