Question :

16 महाजनपदों में से कितने महाजनपद वर्तमान उत्तर प्रदेश वाले भू-भाग में स्थित थे?


A) 5
B) 7
C) 8
D) 6

Answer : C

Description :


वर्तमान उत्तर प्रदेश में 16 महाजनपदों में से 8 महाजनपद स्थित थे। जिनके नाम इस प्रकार हैं- काशी, कोशल, मल्ल, चेदि, वत्स, कुरू, पांचाल, शूरसेन। अन्य महाजनपद निम्न हैं- अंग, मगध वज्जि, मत्सय, अस्मक, अवन्ति, गान्धार व कम्बोज।


Related Questions - 1


तालाब निर्माण हेतु बैंक कितने रुपये प्रति हेक्टेयर ऋण देता है?


A) 25,000
B) 50,000
C) 75,000
D) 10,0000

View Answer

Related Questions - 2


अटाला मस्जिद उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) गाजीपुर
C) जौनपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


टुडियार पम्प नगर की निर्माण परियोजना किस जनपद में हैं?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) प्रतापगढ़
D) फतेहपुर

View Answer

Related Questions - 4


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किस जनपद में भृगु मंदिर है?


A) बलिया
B) कुशीनगर
C) हापुड़
D) कानपुर

View Answer