Question :

16 महाजनपदों में से कितने महाजनपद वर्तमान उत्तर प्रदेश वाले भू-भाग में स्थित थे?


A) 5
B) 7
C) 8
D) 6

Answer : C

Description :


वर्तमान उत्तर प्रदेश में 16 महाजनपदों में से 8 महाजनपद स्थित थे। जिनके नाम इस प्रकार हैं- काशी, कोशल, मल्ल, चेदि, वत्स, कुरू, पांचाल, शूरसेन। अन्य महाजनपद निम्न हैं- अंग, मगध वज्जि, मत्सय, अस्मक, अवन्ति, गान्धार व कम्बोज।


Related Questions - 1


तालीम उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है?

 

1. दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने हेतु

2. विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु

3. चुने हुए अभ्यर्थियों को खेल में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु

4. प्रारंभिक स्तर के सभी छात्रों को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु


A) 1 तथा 4
B) 2 तथा 3
C) 3 तथा 4
D) 1 तथा 2

View Answer

Related Questions - 2


वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला कहाँ है?


A) जौनपुर
B) गोरखपुर
C) वाराणसी
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


सूरदास का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) बागपत
B) मेरठ
C) आगरा
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 4


एल-2 बाण्डेड फार्मेसी के अनुज्ञापनों की स्वीकृति कौन देता है?


A) आबकारी आयुक्त
B) मंडलायुक्त
C) थानाध्यक्ष
D) जिलाधिकारी

View Answer

Related Questions - 5


पुष्प नीलामी केन्द्र कहाँ बनाया जा रहा है?


A) नोएडा
B) गाजियाबाद
C) मेरठ
D) लखनऊ

View Answer