Question :

16 महाजनपदों में से कितने महाजनपद वर्तमान उत्तर प्रदेश वाले भू-भाग में स्थित थे?


A) 5
B) 7
C) 8
D) 6

Answer : C

Description :


वर्तमान उत्तर प्रदेश में 16 महाजनपदों में से 8 महाजनपद स्थित थे। जिनके नाम इस प्रकार हैं- काशी, कोशल, मल्ल, चेदि, वत्स, कुरू, पांचाल, शूरसेन। अन्य महाजनपद निम्न हैं- अंग, मगध वज्जि, मत्सय, अस्मक, अवन्ति, गान्धार व कम्बोज।


Related Questions - 1


किस जनपद में सबसे कम विधान सभा सीटें हैं?


A) मऊ
B) गोरखपुर
C) महोबा
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 3


जेतवन विहार को किसने बौद्ध धर्म को दान में दिया था?


A) अनाथ पिण्डक
B) मोग्लीपुत्त
C) सुधर्मन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


टंडा जलप्रपात किस जनपद में है?


A) सुल्तानपुर
B) मिर्ज़ापुर
C) उन्नाव
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 5


अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कब किया गया?


A) 1936
B) 1937
C) 1938
D) 1940

View Answer