Question :

टुडियार पम्प नगर की निर्माण परियोजना किस जनपद में हैं?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) प्रतापगढ़
D) फतेहपुर

Answer : A

Description :


जनपद इलाहाबाद स्थित टुडियार पम्प नहर की निर्माण परियोजना (आर.आई.डी.एफ-15) नाबार्ड पोषित 30 क्सूसेक क्षमता की लागत 689.07 लाख रु है। परियोजना वर्ष 2012-13 में पूर्ण की जा चुकी है। जिसमें 1,305 हजार हेक्टेयर सिंचन क्षमता क सृजन हुआ है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है?


A) आलू
B) चावल
C) जौ
D) मक्का

View Answer

Related Questions - 2


लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग विकास नीति कब जारी की गई?


A) 1995
B) 1996
C) 1997
D) 1998

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


महानगरीय बस सेवा का संचालन उत्तर प्रदेश के कुल कितने महानगरों में किया जा रहा है?


A) 9
B) 10
C) 11
D) 12

View Answer

Related Questions - 5


मगहर किस जनपद में अवस्थित है?


A) झाँसी
B) संत कबीर नगर
C) वाराणसी
D) कुशीनगर

View Answer