Question :

टुडियार पम्प नगर की निर्माण परियोजना किस जनपद में हैं?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) प्रतापगढ़
D) फतेहपुर

Answer : A

Description :


जनपद इलाहाबाद स्थित टुडियार पम्प नहर की निर्माण परियोजना (आर.आई.डी.एफ-15) नाबार्ड पोषित 30 क्सूसेक क्षमता की लागत 689.07 लाख रु है। परियोजना वर्ष 2012-13 में पूर्ण की जा चुकी है। जिसमें 1,305 हजार हेक्टेयर सिंचन क्षमता क सृजन हुआ है।


Related Questions - 1


सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 2


किस मृदा में जल धारण करने की क्षमता सर्वाधिक होती है?


A) नवीन जलोढ़ मृदा
B) पुरानी जलोढ़ मृदा
C) लवणीय मृदा
D) क्षारीय मृदा

View Answer

Related Questions - 3


राज्य का सबसे छोटा वन्य जीव विहार कौन सा है?


A) हस्तिनापुर
B) महावीर स्वामी
C) चन्द्रप्रभा
D) सुहेलवा

View Answer

Related Questions - 4


प्रख्यात चित्रकार अमृता शेरगिल किस जनपद की हैं?


A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) आगरा
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 5


शुक्रताल किस जनपद में अवस्थित है?


A) बरेली
B) मुजफ्फरनगर
C) मुरादाबाद
D) हापुड़

View Answer