Question :

कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश की देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में लगभग 9.4% की भागीदारी है लेकिन देश के कुल निर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% नहीं है। अतः कथन सही है एवं कारण गलत है।


Related Questions - 1


चुनार, चुर्क एवं डल्ला सीमेंट कारखानों को उत्तर प्रदेश सरकार से किसने खरीदा?


A) ACC ग्रप
B) जे.पी. ग्रुप
C) बिरला ग्रुप
D) रिलायंस ग्रुप

View Answer

Related Questions - 2


मेरठ जनपद में आलमगीरपुर से प्राप्त पुरातत्वीय सामग्री प्रतिबिम्बित करती है?


A) हड़प्पा संस्कृति
B) वैदिक संस्कृति
C) मौर्य संस्कृति
D) गुप्तकालीन संस्कृति

View Answer

Related Questions - 3


जे.के. कैंसर संस्थान कहाँ है?


A) गोरखपुर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


महोबा का सूर्य मंदिर किस वंस के शासकों द्वारा बनाया गया था?


A) पल्लव
B) चंदेल
C) राष्ट्रकूट
D) गुप्त

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश लोक सेवा प्राधिकरण का गठन कब किया गया था?


A) 1964
B) 1967
C) 1976
D) 1975

View Answer