Question :

कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश की देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में लगभग 9.4% की भागीदारी है लेकिन देश के कुल निर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% नहीं है। अतः कथन सही है एवं कारण गलत है।


Related Questions - 1


‘करमा’ लोक नृत्य किस जनजाति का है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 2


चन्द्रशेखर आजाद की जन्म स्थली उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) उन्नाव
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


मिट्टी में खारापन क्षारीयता की समस्या का समाधान है?


A) शुष्क कृषि विधि
B) खेतों में जिप्सम का प्रयोग
C) वृक्षारोपण
D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कब से द्विसदनीय विधानमंडल है?


A) 1935
B) 1936
C) 1937
D) 1938

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कितने क्लस्टर को स्वीकृति मिली है?


A) 22
B) 26
C) 27
D) 30

View Answer