Question :

कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश की देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में लगभग 9.4% की भागीदारी है लेकिन देश के कुल निर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% नहीं है। अतः कथन सही है एवं कारण गलत है।


Related Questions - 1


पडरौना किस जनपद का मुख्यालय है?


A) मऊ
B) गोरखपुर
C) देवरिया
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 2


भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत कौन-सा है?


A) कोयला
B) खनिज तेल एवं गैस
C) जल विद्युत
D) परमाणु ऊर्जा

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन और दूसरे को कारण कहा गया है।

 

कथन (A) : हिमालय में भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है।

 

कारण (R) : हाल के वर्षो में हिमालय में बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है।

 

उपर्युक्त के संबंध में निम्न में से कौन सा सही है।


A) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है परंतु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का प्रभासगिरी किसका तीर्थ स्थल है, वे हैं?


A) बौद्ध
B) जैन
C) शैव
D) वैष्णव

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में प्रथम रेलगाड़ी कब चलायी गई?


A) 1853
B) 1855
C) 1857
D) 1859

View Answer