Question :
A) 1873
B) 1874
C) 1875
D) 1876
Answer : C
ब्रिटिश शासन में कृषि विभाग की स्थापना कब की गई-
A) 1873
B) 1874
C) 1875
D) 1876
Answer : C
Description :
कृषि विभाग की स्थापना वर्ष 1875 में की गयी। प्रारम्भ में कृषि विभाग का कार्य कृषि सम्बंधित आकड़ों के संकलन तथा आदर्श प्रक्षेत्रों की स्थापना तक ही सीमित था। वर्ष 1880 में कृषि विभाग को भू-अभिलेख विभाग से सम्बद्ध कर दिया गया।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।
कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 3
वयस्क लिंगानुपात की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
A) 25 वाँ
B) 26 वाँ
C) 27 वाँ
D) 28 वाँ
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश विधान सभा 2012 के चुनाव में कितनी महिलाएँ निर्वाचित हुई?
A) 58
B) 35
C) 49
D) 17
Related Questions - 5
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-। | सूची-।। |
(A) टेराकोटा | I. चिनहट |
(B) लकड़ी के खिलौने | II. गोरखपुर |
(C) चीनी मिट्टी के बर्तन | III. फिरोजाबाद |
(D) काँच का समान | IV. वाराणसी |
कूट: A B C D
A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II