Question :

ब्रिटिश शासन में कृषि विभाग की स्थापना कब की गई-


A) 1873
B) 1874
C) 1875
D) 1876

Answer : C

Description :


कृषि विभाग की स्थापना वर्ष 1875 में की गयी। प्रारम्भ में कृषि विभाग का कार्य कृषि सम्बंधित आकड़ों के संकलन तथा आदर्श प्रक्षेत्रों की स्थापना तक ही सीमित था। वर्ष 1880 में कृषि विभाग को भू-अभिलेख विभाग से सम्बद्ध कर दिया गया।


Related Questions - 1


कृषि उत्पादन मंडियों की स्थापना कब की गई?


A) 1964
B) 1975
C) 1987
D) 1988

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर-

 

1. नगर का प्रथम नागरिक होता है

2. नगर निगम का पदेन सदस्य होता है

3. कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है

4. कार्यपालक मशीनरी का पूर्ण नियंत्रण करता है


A) 1 तथा 2
B) 1, 2, एवं 3
C) 2, 3 एवं 4
D) सभी चारों

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश उद्योग बंधु का उद्देश्य है?


A) उत्तर प्रदेश में उत्पादित वस्तुओं के निर्यात को प्रोत्साहित करना
B) औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना सुनिश्चित करना
C) व्यावसायिक प्रशासन में प्रशिक्षण प्रदान करना
D) उद्योगों के लिए ऋण प्रदान करना

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति के समाज की मूल इकाई गोत्र है?


A) थारु
B) सहरिया
C) बैगा
D) बुक्सा

View Answer