Question :

ब्रिटिश शासन में कृषि विभाग की स्थापना कब की गई-


A) 1873
B) 1874
C) 1875
D) 1876

Answer : C

Description :


कृषि विभाग की स्थापना वर्ष 1875 में की गयी। प्रारम्भ में कृषि विभाग का कार्य कृषि सम्बंधित आकड़ों के संकलन तथा आदर्श प्रक्षेत्रों की स्थापना तक ही सीमित था। वर्ष 1880 में कृषि विभाग को भू-अभिलेख विभाग से सम्बद्ध कर दिया गया।


Related Questions - 1


बरेली नगर की स्थापना किसने करवायी थी?


A) अहमद शाह
B) अहमद बरेलवी
C) मकरंद राय
D) बहादुर शाह

View Answer

Related Questions - 2


झंझरी और लाल दरवाजा कहाँ है?


A) लखनऊ
B) अलीगढ़
C) आगरा
D) जौनपुर

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?

 

(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d)  नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है

 

सही उत्तर का चयन करें-

 

कूटः


A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर भारत का मैनचेस्टर किसे कहाँ जाता है?


A) वाराणसी
B) कानपुर
C) रामपुर
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 5


गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना प्रदेश के किस जिले से प्रारंभ होगी?


A) बलिया
B) वाराणसी
C) गाजीपुर
D) इलाहाबाद

View Answer