Question :

उत्तर प्रदेश में राज्य के विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति कौन होता है?


A) मुख्यमंत्री
B) मुख्य सचिव
C) राज्यपाल
D) विधान सभा अध्यक्ष

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश राज्य के विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति और राज्य का प्रथम नागरिक राज्यपाल होता है। राज्यपाल की नियुक्ति 5 वर्ष के लिए राष्ट्रपति द्वारा की जाती है और वह उसी की प्रसाद पर्यन्त पद धारण करता है। राष्ट्रपति जब चाहे उसे पद से हटा सकता है। एक व्यक्ति को दो राज्यों का राज्यपाल नियुक्त करने का प्रावधान है।


Related Questions - 1


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2000 में घोषित उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का प्रमुख उद्देश्य सकल प्रजनन दर को घटाकर 2.1 तक करना है वर्ष-


A) 2005 तक
B) 2010 तक
C) 2016 तक
D) 2020 तक

View Answer

Related Questions - 3


सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की हत्या कहाँ पर की गई थी?


A) चन्दावर
B) तुगलकाबाद
C) कन्नौज
D) कड़ा

View Answer

Related Questions - 4


किसने मेरठ को दिल्ली सल्तनत का भाग बना लिया?


A) इल्तुतमिश
B) अलाउद्दीन
C) ऐबक
D) रजिया

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के दक्षिण में कौन सी पर्वत श्रेणियाँ हैं?


A) अरावली
B) विंध्य
C) कैमूल
D) अमरकंटक

View Answer