Question :

उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(a) उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 2,41,000 वर्ग किमी. है।

(b) सेक्स (लिंग) अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर स्थियों की संख्या) उत्तर प्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार 933 था

(c) उत्तर प्रदेश में 17 राजस्व मंडल हैं।

(d) उत्तर प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत 2011 जनगणना के अनुसार 65.7% था।


A) केवल a और b
B) केवल a और c
C) केवल c और d
D) केवल b और c

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 2,40,928 वर्ग किमी. है जो भारत के कुल क्षेत्रफल का 7.33% है। 2001 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश लिंगानुपात 898 था और 2011 की जनगणना के अनुसार लिंगानुपात 912 है उत्तर प्रदेश में कुल 17 राजस्व मंडल है। 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर 67.7% है जिसमें पुरुष साक्षरता 77.8% तथा महिला साक्षरता 57.2% है।


Related Questions - 1


वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (W. W. F) का प्रतीक कौन जानवर है?


A) शेर
B) जाइन्ट पाण्डा
C) हार्नबल
D) सफेद भालू

View Answer

Related Questions - 2


'एका' नामक किसान आन्दोलन का नेतृत्व कौन कर रहा था?


A) बालकराम
B) राम सिंह कूका
C) जवाहरमल
D) मदारी पासी

View Answer

Related Questions - 3


झंझीरी या झांझरी मस्जिद कहाँ है?


A) आगरा
B) जौनपुर
C) अलीगढ़
D) मुरादाबाद

View Answer

Related Questions - 4


ऋषभदेव की पुत्री का उत्कीर्णित लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) मेरठ
B) देवगढ़
C) वाराणसी
D) दिल्ली

View Answer

Related Questions - 5


12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए कुल कितना व्यय प्रस्तावित है?


A) 356000 करोड़ रु.
B) 445200 करोड़ रु.
C) 361000 करोड़ रु.
D) 550000 करोड़ रु.

View Answer