Question :

धनकुवारी पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?


A) बुलंदशहर
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) चंदौली

Answer : D

Description :


धनकुवारी पम्प नहर की परियोजना (नाबार्ड पोषित) जनपद चंदौली में निर्मित होगी। इस परियोजना की क्षमता 50 क्यूसेक एवं इसकी लागत 2014.21 लाख रु है। यह परियोजना वर्ष 2014-15 में पूर्ण हो जायेगी। परियोजना के पूर्ण हो जाने पर 1936 है। सिचंन क्षमता का सृजन होगा। वित्तीय वर्ष 2014-15 में 1211.37 लाख रु बजट प्रावधान है।


Related Questions - 1


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 2


अजीजन बेगम का संबंध किस जनपद से है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?


A) 8.50%
B) 6.25%
C) 7.33%
D) 7.50%

View Answer

Related Questions - 4


शिक्षा गारंटी योजना का उद्देश्य है?


A) कम्प्यूटर शिक्षा
B) व्यावसायिक शिक्षा
C) प्राथमिक विद्यालय की स्थापना
D) रोजगार देना

View Answer

Related Questions - 5


किस नगर पर प्रभुत्व स्थापित करने हेतु त्रिपुट संघर्ष हुआ था?


A) कन्नौज
B) इलाहाबाद
C) अवध
D) वाराणसी

View Answer