Question :
A) बुलंदशहर
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) चंदौली
Answer : D
धनकुवारी पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?
A) बुलंदशहर
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) चंदौली
Answer : D
Description :
धनकुवारी पम्प नहर की परियोजना (नाबार्ड पोषित) जनपद चंदौली में निर्मित होगी। इस परियोजना की क्षमता 50 क्यूसेक एवं इसकी लागत 2014.21 लाख रु है। यह परियोजना वर्ष 2014-15 में पूर्ण हो जायेगी। परियोजना के पूर्ण हो जाने पर 1936 है। सिचंन क्षमता का सृजन होगा। वित्तीय वर्ष 2014-15 में 1211.37 लाख रु बजट प्रावधान है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
2011 की जनगणना में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर किस जनपद में थी?
A) गाजियाबाद
B) मेरठ
C) वाराणसी
D) गौतम बुद्धनगर
Related Questions - 3
'सर्वहित कारक' नामक साप्ताहिक का प्रकाशन कहाँ से किया गया?
A) बनारस
B) कानपुर
C) लखनऊ
D) आगरा
Related Questions - 4
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-। | सूची-।। |
(A) टेराकोटा | I. चिनहट |
(B) लकड़ी के खिलौने | II. गोरखपुर |
(C) चीनी मिट्टी के बर्तन | III. फिरोजाबाद |
(D) काँच का समान | IV. वाराणसी |
कूट: A B C D
A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II
Related Questions - 5
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम कब से प्रारम्भ किया गया था?
A) 1971-72
B) 1972-73
C) 1973-74
D) 1974-75