Question :

धनकुवारी पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?


A) बुलंदशहर
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) चंदौली

Answer : D

Description :


धनकुवारी पम्प नहर की परियोजना (नाबार्ड पोषित) जनपद चंदौली में निर्मित होगी। इस परियोजना की क्षमता 50 क्यूसेक एवं इसकी लागत 2014.21 लाख रु है। यह परियोजना वर्ष 2014-15 में पूर्ण हो जायेगी। परियोजना के पूर्ण हो जाने पर 1936 है। सिचंन क्षमता का सृजन होगा। वित्तीय वर्ष 2014-15 में 1211.37 लाख रु बजट प्रावधान है।


Related Questions - 1


सर्वशिक्षा अभियान का व्यय केन्द्र व राज्य सरकार किस अनुपात में वहन करती है?


A) 75 : 25
B) 60 : 40
C) 65 : 35
D) 90 : 10

View Answer

Related Questions - 2


सैयद सालार मेला आयोजित होता है?


A) बहराइच
B) बाराबंकी
C) फतेहपुर सीकरी
D) गोंडा

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कितने इन लैण्ड कंटेनर डिपो है?


A) 5
B) 7
C) 9
D) 10

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान प्रदेश में कुल कितने मंडी स्थल है?


A) 214
B) 215
C) 216
D) 220

View Answer