Question :

धनकुवारी पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?


A) बुलंदशहर
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) चंदौली

Answer : D

Description :


धनकुवारी पम्प नहर की परियोजना (नाबार्ड पोषित) जनपद चंदौली में निर्मित होगी। इस परियोजना की क्षमता 50 क्यूसेक एवं इसकी लागत 2014.21 लाख रु है। यह परियोजना वर्ष 2014-15 में पूर्ण हो जायेगी। परियोजना के पूर्ण हो जाने पर 1936 है। सिचंन क्षमता का सृजन होगा। वित्तीय वर्ष 2014-15 में 1211.37 लाख रु बजट प्रावधान है।


Related Questions - 1


राज्य में निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो की स्थापना कब की गई?


A) 1995
B) 1997
C) 1998
D) 1999

View Answer

Related Questions - 2


सोनाड़ी देवी का मंदिर किस जिले में है?


A) कानपुर
B) कासगंज
C) एटा
D) महाराजगंज

View Answer

Related Questions - 3


यमुना नदी उत्तर प्रदेश में कहाँ से प्रवेस करती है?


A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) गाजियाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में औसत जोत का आकार है?


A) 1 हेक्टेयर
B) 0.50 हेक्टेयर
C) 0.75 हेक्टेयर
D) 1.5 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer