Question :

धनकुवारी पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?


A) बुलंदशहर
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) चंदौली

Answer : D

Description :


धनकुवारी पम्प नहर की परियोजना (नाबार्ड पोषित) जनपद चंदौली में निर्मित होगी। इस परियोजना की क्षमता 50 क्यूसेक एवं इसकी लागत 2014.21 लाख रु है। यह परियोजना वर्ष 2014-15 में पूर्ण हो जायेगी। परियोजना के पूर्ण हो जाने पर 1936 है। सिचंन क्षमता का सृजन होगा। वित्तीय वर्ष 2014-15 में 1211.37 लाख रु बजट प्रावधान है।


Related Questions - 1


किसके उत्पादन में उत्तर प्रदेश का देश में दूसरा स्थान है?


A) गन्ना
B) चावल
C) जौ
D) गेहूँ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का निर्वाचन होता है?

 

1. पंचायत की सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले सभी वयस्कों द्वारा

2. पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा

3. ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा

4. पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से


A) केवल 1
B) केवल 2
C) केवल 2 तथा 4
D) केवल 3 तथा 4

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण नकदी फसल है?


A) सरसों
B) जौ
C) कपास
D) गन्ना

View Answer

Related Questions - 4


झाँसी की स्थापना कब की गई?


A) 1650
B) 1550
C) 1631
D) 1531

View Answer

Related Questions - 5


वयस्क लिंगानुपात की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) 25 वाँ
B) 26 वाँ
C) 27 वाँ
D) 28 वाँ

View Answer