Question :

धनकुवारी पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?


A) बुलंदशहर
B) मेरठ
C) गाजीपुर
D) चंदौली

Answer : D

Description :


धनकुवारी पम्प नहर की परियोजना (नाबार्ड पोषित) जनपद चंदौली में निर्मित होगी। इस परियोजना की क्षमता 50 क्यूसेक एवं इसकी लागत 2014.21 लाख रु है। यह परियोजना वर्ष 2014-15 में पूर्ण हो जायेगी। परियोजना के पूर्ण हो जाने पर 1936 है। सिचंन क्षमता का सृजन होगा। वित्तीय वर्ष 2014-15 में 1211.37 लाख रु बजट प्रावधान है।


Related Questions - 1


कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


राजा टोडरमल का संबंध किस जनपद से है?


A) ग्वालियर
B) आगरा
C) लखनऊ
D) सीतापुर

View Answer

Related Questions - 3


राजकीय बौद्ध संग्रहालय निम्न में से कहाँ अवस्थित है?


A) कुशीनगर
B) वाराणसी
C) गौतम बुद्ध नगर
D) सोनभद्र

View Answer

Related Questions - 4


मूंगफली के उत्पादन के प्रोत्साहन की योजना कब से प्रारम्भ की गई-


A) 2012-13
B) 2013-14
C) 2014-15
D) 2010-11

View Answer

Related Questions - 5


सेंट्रल ग्रासलैण्ड एवं फोडर रिसर्च इंस्टीट्यूट कहाँ है?


A) कानपुर
B) सहारनपुर
C) झाँसी
D) ललितपुर

View Answer