Question :

‘बाबनी इमली’ ऐतिहासिक स्थल किस देश में है?


A) फतेहपुर
B) मेरठ
C) कानपुर
D) अलीगढ़

Answer : A

Description :


बाबनी इमली स्मारक फतेहपुर जिले के बिन्दकी उपखण्ड में खजुआ कस्बे के निकट स्थित है। 28 अप्रैल, 1858 को ब्रिटिश सेना द्वारा बाबन स्वतंत्रता सेनानियों को एक इमली के पेड़ पर फाँसी दी गई थी। ये इमली का पेड़ आज भी मौजूद है। लोगों का विश्वास है कि उस नरसंहार के बाद उस पेड़ का विकास बंद हो गया है।


Related Questions - 1


मोबाइल नक्षत्रशालाओं की संख्या कितनी है?


A) 01
B) 02
C) 03
D) 04

View Answer

Related Questions - 2


कानपुर में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था?


A) कर्नल नील
B) कैम्पबेल
C) बिसेंट आयर
D) हडसन

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित में उत्तर प्रदेश का 71वाँ जनपद कौन सा है?


A) गैतम बुद्धनगर
B) कांशीराम नगर
C) महामाया नगर
D) संत कबीरनगर

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में अर्थव्यवस्था की निम्न विकास दर का एक कारण नहीं है?


A) आधारिक संरचना की कमी
B) पूंजी निवेश की कमी
C) प्राकृतिक संसाधनों की कमी
D) बचत की कमी

View Answer