Question :

‘बाबनी इमली’ ऐतिहासिक स्थल किस देश में है?


A) फतेहपुर
B) मेरठ
C) कानपुर
D) अलीगढ़

Answer : A

Description :


बाबनी इमली स्मारक फतेहपुर जिले के बिन्दकी उपखण्ड में खजुआ कस्बे के निकट स्थित है। 28 अप्रैल, 1858 को ब्रिटिश सेना द्वारा बाबन स्वतंत्रता सेनानियों को एक इमली के पेड़ पर फाँसी दी गई थी। ये इमली का पेड़ आज भी मौजूद है। लोगों का विश्वास है कि उस नरसंहार के बाद उस पेड़ का विकास बंद हो गया है।


Related Questions - 1


लवकुश (पेयजल) बैराज कहाँ अवस्थित है?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


किस जनजाति के पुरुष बड़ी चोटी रखते हैं?


A) गोंड
B) बैगा
C) थारु
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 3


भरत-कूप नामक पवित्र कूप किस जनपद में अवस्थित है?


A) चित्रकूट
B) फैजाबाद
C) वाराणसी
D) प्रयाग

View Answer

Related Questions - 4


बरन को किसने दिल्ली सल्तनत में शामिल कर लिया?


A) खिलजी
B) ऐबक
C) इल्तुतमिश
D) रजिया

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer