Question :

कुम्भ का मेला उत्तर प्रदेश के किस जनपद में आयोजित होता है?


A) वाराणसी
B) प्रयाग
C) आगरा
D) उज्जैन

Answer : B

Description :


कुम्भ का मेला पूरे देश में चार स्थानों प्रयाग (उत्तर प्रदेश) में गंगा व यमुना के संगम पर, हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में गंगा नदी के तट पर, उज्जैन (मध्य प्रदेश) में क्षिप्रा नदी के तट पर एवं नासिक (महाराष्ट्र) में गोदावरी नदी के तट पर आयोजित किया जाता एक ही स्थान पर 12 वर्ष के पश्चात् दुबारा कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है। एक ही स्थान पर कुम्भ मेले के 6 वर्ष पश्चात् अर्द्ध कुम्भ का आयोजन होता है।


Related Questions - 1


जौनपुर नगर की स्थापना किसने की?


A) मलिक सरवर
B) चिनकिलिच खाँ
C) फिरोज तुगलक
D) बाबर

View Answer

Related Questions - 2


नगर निगमों में नगर प्रमुख को क्या कहा जाता है?


A) नगर मंत्री
B) नगर आयुक्त
C) महापौर
D) नगर पति

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के किस जनपद को भारतीय मूर्तिकला की जन्मस्थली माना जाता है?


A) मथुरा
B) आगरा
C) मिर्जापुर
D) रेणुकूट

View Answer

Related Questions - 4


सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer