Question :

निम्नलिखित ऊर्जा स्रोतों में से कौन सा सर्वोत्तम पर्यावरण अनुकूल है?


A) पेट्रोलियम उत्पाद
B) वन उत्पाद
C) नाभिकीय विखण्डन
D) सौर सेल

Answer : D

Description :


सौर बैटरी या सौर सेल फोटोवोल्टाइक प्रभाव के द्वारा सूर्य का प्रकाश के किसी अन्य स्रोत से ऊर्जा प्राप्त करता है। प्रश्नगत विकल्पों में यह ऊर्जा का सर्वोत्तम पर्यावरण अनुकूल स्रोत है। पेट्रोलियम उत्पाद, वन उत्पाद एवं नाभिकीय विखण्डन से प्राप्त ऊर्जा से कुछ न कुछ मात्रा में पर्यावरण का निम्नीकरण अवश्य होता है।


Related Questions - 1


सूची । को सूची II से सुमेलित करते सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची। सूची II
 A. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय  i. वाराणसी
 B. केन्द्रीय उच्च तिब्बती संस्थान  ii. झांसी
 C. डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय  iii. लखनऊ
 D. मैथिली शरण गुप्त विश्वविद्यालय.  iv. कानपुर

 

कूट: A    B   C   D


A) iv iii ii i
B) iv i iii ii
C) iii i ii iv
D) i ii iii iv

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मूँगफली उत्पादक जिला है?


A) कन्नौज
B) कानपुर
C) बरेली
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


'मेघदूत' श्रृंखला किसने चित्रित को?


A) असित कुमार हल्दार
B) जगन्नाथ मुरलीधर अहिवाशी
C) हरिहर लाल मेढ़
D) रणवीर सिंह विष्ट

View Answer

Related Questions - 5


सम्पूर्ण साक्षरता अभियान में किस आयु वर्ग को शामिल किया गया है?


A) 20-40 वर्ष
B) 15-40 वर्ष
C) 18-60 वर्ष
D) 15-35 वर्ष

View Answer