Question :

उत्तर प्रदेश का 72वाँ जिला कौन सा है?


A) अमेठी
B) प्रतापगढ़
C) रायबरेली
D) शामली

Answer : A

Description :


अमेठी उत्तर प्रदेश का 72वां जिला है जिसे बसपा सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर 1 जुलाई, 2010 को अस्तित्व में लाया गया था। अमेठी में सुल्तानपुर जिले की तीन तहसील मुशाफिर खाना, अमेठी, गौरीगंज तथा रायबरेली जिले की दो तहसील सलोन और तिलोई को मिलाकर एक जिले का रुप दिया गया। गौरीगंज अमेठी जिले का मुख्यालय है।


Related Questions - 1


भारत की पहली चीनी मिल कहाँ स्थापित की गयी?


A) देवरिया
B) वाराणसी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का लक्ष्य महिलाओं की विवाह-आयु को 19.5 वर्ष तक बढ़ाना है, वर्ष-


A) 2045 तक
B) 2026 तक
C) 2010 तक
D) 2016 तक

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश में मृदा के स्वास्थ्य के लिए किस उवर्रक का वितरण किया-


A) जिंक सल्फेट
B) पोटाश
C) जैव खाद
D) जिंक सल्फाइड

View Answer

Related Questions - 4


कौन सी नहर प्रणाली उत्तर प्रदेश व बिहार की संयुक्त नहर प्रणाली है?


A) शारदा
B) गंडक
C) निचली गंगा
D) ऊपरी गंगा

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer