Question :

लुम्बिनी उत्तर प्रदेश के किस जनपद के सबसे समीपस्थ है?


A) बहराइच
B) गोरखपुर
C) इटावा
D) महाराजगंज

Answer : D

Description :


लुम्बिनी गौतम बुद्ध की जन्मस्थली है जो कि महाराजगंज जिले के नौतनवां स्टेशन से 15 किमी. की दूरी पर नेपाल में स्थित है। वर्तमान में इसे रुम्मिनदेई कहा जाता है। अशोक ने अपने अभिषेक के 20वें वर्ष इस स्थल की यात्रा की थी और यहाँ के लोगों पर कर घटाकर आठवाँ (1/8) भाग कर दिया था।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) अमीर खुसरो-एटा
B) मिर्जा गालिब-आगरा
C) जोश-मलीहाबाद
D) रामप्रसाद बिस्मिल-इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में धार्मिक तीर्थ स्थलों के कितने किमी. परीधि में शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी है?


A) 1 किमी.
B) 2 किमी.
C) 4 किमी.
D) 5 किमी.

View Answer

Related Questions - 4


रामघाट (मंदाकिनी तट पर) किस जनपद में अवस्थित है?


A) वाराणसी
B) प्रयाग
C) चित्रकूट
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 5


यमुना नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद में गंगा में मिल जाती है?


A) कानपुर
B) फतेहपुर
C) इलाहाबाद
D) आगरा

View Answer