Question :

लुम्बिनी उत्तर प्रदेश के किस जनपद के सबसे समीपस्थ है?


A) बहराइच
B) गोरखपुर
C) इटावा
D) महाराजगंज

Answer : D

Description :


लुम्बिनी गौतम बुद्ध की जन्मस्थली है जो कि महाराजगंज जिले के नौतनवां स्टेशन से 15 किमी. की दूरी पर नेपाल में स्थित है। वर्तमान में इसे रुम्मिनदेई कहा जाता है। अशोक ने अपने अभिषेक के 20वें वर्ष इस स्थल की यात्रा की थी और यहाँ के लोगों पर कर घटाकर आठवाँ (1/8) भाग कर दिया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त है?


A) धान/मक्का-गेहूँ
B) मक्का-आलू-कपास
C) मक्का-तोरिया-गेहूँ
D) कपास-गेहूँ-मूंग

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना में किस जनपद में महिला व पुरुष साक्षरता का अंतर सबसे कम है?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) गाजियाबाद
D) बलेरी

View Answer

Related Questions - 3


नटवरी नृत्य उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) अवध
B) ब्रज
C) पूर्वांचल
D) रूहेलखंड

View Answer

Related Questions - 4


देश की कुल कृषि योग्य भूमिं का कितना प्रतिशत उत्तर प्रदेश में है?


A) 15
B) 17
C) 19
D) 20

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर-

 

1. नगर का प्रथम नागरिक होता है

2. नगर निगम का पदेन सदस्य होता है

3. कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है

4. कार्यपालक मशीनरी का पूर्ण नियंत्रण करता है


A) 1 तथा 2
B) 1, 2, एवं 3
C) 2, 3 एवं 4
D) सभी चारों

View Answer