Question :

लुम्बिनी उत्तर प्रदेश के किस जनपद के सबसे समीपस्थ है?


A) बहराइच
B) गोरखपुर
C) इटावा
D) महाराजगंज

Answer : D

Description :


लुम्बिनी गौतम बुद्ध की जन्मस्थली है जो कि महाराजगंज जिले के नौतनवां स्टेशन से 15 किमी. की दूरी पर नेपाल में स्थित है। वर्तमान में इसे रुम्मिनदेई कहा जाता है। अशोक ने अपने अभिषेक के 20वें वर्ष इस स्थल की यात्रा की थी और यहाँ के लोगों पर कर घटाकर आठवाँ (1/8) भाग कर दिया था।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे कम अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला जिला है?


A) बहराइच
B) बागपत
C) बलरामपुर
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 2


सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) महोबा

View Answer

Related Questions - 3


तात्याँ टोपे का मूल नाम क्या था?


A) महेश दास
B) धोंधु पंत
C) रामचंद्र पांडुरंग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer

Related Questions - 5


शेख फैजी का संबंध किस जनपद से है?


A) अलीगढ़
B) फर्रुखाबाद
C) आगरा
D) कन्नौज

View Answer