Question :

निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) अमीर खुसरो-एटा
B) मिर्जा गालिब-आगरा
C) जोश-मलीहाबाद
D) रामप्रसाद बिस्मिल-इलाहाबाद

Answer : D

Description :


रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म शाहजहाँपुर में 1897 ई. हुआ था। काकोरी कांड केस में इनको 1927 ई. में गोरखपुर जेल में फांसी दे गई थी। "सरफरोशी की तमन्ना" इन्हीं की रचना है। अमीर खुसरो का जन्म 1253 ई. में पटियाली कासगंज में हुआ था। मिर्जा गालिब आगरा तथा जोश मलीहाबाद से संबंधित थे।


Related Questions - 1


'बनारस अखबार’ के सम्पादक कौन थे?


A) शिवनारायण
B) शिवप्रसाद सितारे हिंद
C) मुंशीलाल सदासुखलाल
D) गोविन्द रघुनाथ थत्ते

View Answer

Related Questions - 2


बनारस पर कब ब्रिटिश प्रशासन लगभग सुनिश्चित हो गया?


A) 1780
B) 1781
C) 1782
D) 1783

View Answer

Related Questions - 3


पंडित मदन मोहन मालवीय किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया?


A) प्रथम
B) तृतीय
C) द्वितीय
D) सभी

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का कौन सा कर विभाग स्वयं वसूली गई राशि का मात्र 1% खर्च करता है?


A) व्यापार कर
B) आबकारी कर
C) मनोरंजन कर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer