Question :

निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) अमीर खुसरो-एटा
B) मिर्जा गालिब-आगरा
C) जोश-मलीहाबाद
D) रामप्रसाद बिस्मिल-इलाहाबाद

Answer : D

Description :


रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म शाहजहाँपुर में 1897 ई. हुआ था। काकोरी कांड केस में इनको 1927 ई. में गोरखपुर जेल में फांसी दे गई थी। "सरफरोशी की तमन्ना" इन्हीं की रचना है। अमीर खुसरो का जन्म 1253 ई. में पटियाली कासगंज में हुआ था। मिर्जा गालिब आगरा तथा जोश मलीहाबाद से संबंधित थे।


Related Questions - 1


भूमि सेना योजना को कब पुनः सक्रिय किया गया?


A) 2005
B) 2006
C) 2010
D) 2012

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में सर्वाधिक मक्का उत्पादित करने वाला जिला कौन सा है?


A) फिरोजाबाद
B) बहराइच
C) बुलंदशहर
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की नई कृषि नीति में निर्धारित विकास दर है?


A) 4.5%
B) 2.9%
C) 4.8%
D) 5.1%

View Answer

Related Questions - 4


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer

Related Questions - 5


ताजमहल में कितने छोटे गुम्बद लगे हैं?


A) 20
B) 22
C) 25
D) 28

View Answer