Question :

'शिराज-ए-हिंद' किस नगर को कहा जाता है?


A) कानपुर
B) जौनपुर
C) लखनऊ
D) वाराणसी

Answer : B

Description :


शिक्षा, संस्कृति, कला एवं व्यापार का प्रमुख केन्द्र बन जाने के कारण जौनपुर को शिराज-ए-हिंद (पूर्व का शिराज) कहा जाने लगा। शिराज-ए-हिन्द से आशय "भारत का सरताज से है।"


Related Questions - 1


उत्पलावन किस स्थल का प्राचीन नाम है?


A) कन्नौज
B) चित्रकूट
C) कानपुर
D) बिठूर

View Answer

Related Questions - 2


सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की सीमाएँ कितने राज्यों को स्पर्श करती हैं?


A) 6
B) 8
C) 9
D) 10

View Answer

Related Questions - 4


जेजाकभुक्ति किसका प्राचीन नाम था?


A) बघेलखण्ड का
B) बुंदेलखण्ड का
C) मालवा का
D) विदर्भ का

View Answer

Related Questions - 5


नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) सुल्तानपुरम
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) फैजाबाद

View Answer