Question :

झील प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश की कितनी झीलों को शामिल किया गया है?


A) 03
B) 04
C) 05
D) 06

Answer : B

Description :


झील प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की 4 झीलों रामगढ़-गोरखपुर, मानसी गंगा-मथुरा, लक्ष्मीताल-झाँसी एवं मदन सागर-महोबा को सम्मिलित किया गाय है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

 

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c)  सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।


A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।

View Answer

Related Questions - 2


जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

View Answer

Related Questions - 3


हिण्डाल्को कहाँ स्थापति है?


A) राबर्ट्सगंज
B) रेनुकूट
C) मोदीनगर
D) गोंडा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में सौर फोटो वोल्टाइक पॉवर प्लांट कार्यक्रम कब से प्रारंभ किया गया?


A) 1986-87
B) 1985-86
C) 1987-88
D) 1990-91

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जनजातियों (SC) का लिंगानुपात कितना है?


A) 904
B) 912
C) 907
D) 898

View Answer