Question :

महर्षि दधिची का आश्रम कहाँ है?


A) चित्रकूट
B) नैमिषारण्य
C) काशी
D) प्रयाग

Answer : B

Description :


नैमिषारण्य को अठ्ठासी हजार ऋषियों की तपस्थली माना जाता है। इस स्थान के बारे में प्रचलित है कि महर्षि दधीचि जिन्होंने राक्षसों का नाश करने के लिए देवताओं को अपनी अस्थियाँ दान में दे दी थी, का आश्रम यहीं पर था। इसे 30 हजार तीर्थों का स्थान कहा जाता है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय जलागम विकास कार्यक्रम कितने प्रतिशत से कम सिंचाई क्षमता वाले क्षेत्रों में लागू किया गया है?


A) 15%
B) 30%
C) 40%
D) 45%

View Answer

Related Questions - 2


पगमार्क तकनीक का प्रयोग किया जाता है?


A) वनों में पक्षी का अवलोकन करने में
B) दुर्लभ वन्य जन्तु के बद्ध स्थल में प्रजनन के लिए
C) विभिन्न वन्य जन्तुओं की जनसंख्या के आकलन के लिए
D) वन्य जन्तुओं में गुदना गोदने के लिए, ताकि एक स्पीशीज का दूसरे से भेद किया जा सके

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त है?


A) धान/मक्का-गेहूँ
B) मक्का-आलू-कपास
C) मक्का-तोरिया-गेहूँ
D) कपास-गेहूँ-मूंग

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश राज्य का कौन सा शहर “उत्कृष्ट शहर” योजना के अन्तर्गत शामिल है?


A) कानपुर
B) मुरादाबाद
C) अलीगढ़
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 5


लाल बहादुर शास्त्री का जन्म कहाँ हुआ था?


A) वाराणसी
B) मुगलसराय
C) इलाहाबाद
D) सारनाथ

View Answer