Question :

गोमती कार्य योजना में कौन सा शहर सम्मिलित नहीं है?


A) लखनऊ
B) जौनपुर
C) सुल्तानपुर
D) आजमगढ़

Answer : D

Description :


गोमती कार्य योजना में लखनऊ, सुल्तानपुर एवं जौनपुर सम्मिलित है।


Related Questions - 1


सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


सेंट्रल हिंदू कालेज की स्थापना किसने की?


A) मदनमोहन मालवीय
B) एनी बेसेंट
C) महात्मा गांधी
D) डा. जाकिर हुसैन

View Answer

Related Questions - 3


बरेली नगर की स्थापना किसने करवायी थी?


A) अहमद शाह
B) अहमद बरेलवी
C) मकरंद राय
D) बहादुर शाह

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।

 

B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।


A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b

View Answer

Related Questions - 5


प्रशासनिक दृष्टि से राज्य के वन क्षेत्र को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer