Question :

धम्मेख स्तूप कहाँ है?


A) सांची
B) सारनाथ
C) प्रयाग
D) श्रावस्ती

Answer : B

Description :


धम्मेख स्तूप, बौद्ध धर्म का एक प्रसिद्ध स्तूप है जो वाराणसी जिले के सारनाथ नामक स्थान पर स्थित है। इसके अलावा चौखण्डी स्तूप (संभवतः अशोक द्वारा निर्मित), मूलगंध कूटी विहार, धर्मराजिका स्तूप, सद्धर्म चक्र विहार (अवशेष), जापानी-कोरियाई-थाई-बर्मी-चीनी बौद्ध मंदिर इत्यादि यहाँ के अन्य बौद्ध दर्शनीय मंदिर है।


Related Questions - 1


महोदया किसका प्राचीन नाम है?


A) इलाहाबाद
B) कन्नौज
C) खजुराहो
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


ग्रामीण खाद्य बैंक योजना के तहत लाभार्थी कितना अनाज निःशुल्क ले सकता है?


A) 50 किग्रा.
B) 100 किग्रा.
C) 70 किग्रा.
D) 120 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 3


मेंहदी बाग कहाँ पर अवस्थित है?


A) ललितपुर
B) महोबा
C) इलाहाबाद
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


अगस्त 1928 में सर्वदलीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer