Question :

धम्मेख स्तूप कहाँ है?


A) सांची
B) सारनाथ
C) प्रयाग
D) श्रावस्ती

Answer : B

Description :


धम्मेख स्तूप, बौद्ध धर्म का एक प्रसिद्ध स्तूप है जो वाराणसी जिले के सारनाथ नामक स्थान पर स्थित है। इसके अलावा चौखण्डी स्तूप (संभवतः अशोक द्वारा निर्मित), मूलगंध कूटी विहार, धर्मराजिका स्तूप, सद्धर्म चक्र विहार (अवशेष), जापानी-कोरियाई-थाई-बर्मी-चीनी बौद्ध मंदिर इत्यादि यहाँ के अन्य बौद्ध दर्शनीय मंदिर है।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट को चयन करें-

 

सूची-। सूची-।।
 A चित्रकूट  I. यमुना
 B जौनपुर  II. गोमती
 C मथुरा  III. सरयू
 D अयोध्या  IV. मंदाकिनी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, I, III
C) IV, I, II, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 3


वन ह्रास का मुख्य कारण है?


A) सड़कों का विकास
B) नदी घाटी की परियोजनाएँ
C) औद्योगिक विकास
D) कृषि विकास

View Answer

Related Questions - 4


अवध को जब ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया तब अवध में कितने जिले थे?


A) 10
B) 12
C) 14
D) 16

View Answer

Related Questions - 5


विद्यावाहिनी प्रोजेक्ट कौन सा विभाग चला रहा है?


A) सूचना प्रौद्योगिकी
B) शिक्षा
C) रोजगार
D) उद्योग

View Answer