Question :

चौधरी चरण सिंह सिजार बाँध किस जनपद में हैं?


A) कन्नौज
B) झाँसी
C) चित्रकूट
D) बाँदा

Answer : B

Description :


चौधरी चरण सिंह सिजार बाँध झाँसी जनपद की मऊरानीपुर तहसील के ग्राम बड़ा गाँव के समीप सिजार नदी पर बनाया गया है। जिसके अंतर्गत 1.92 किमी. लम्बा एवं 13.60 मीटर ऊँचा मिट्टी का बाँध बनाया गया है। बाँध से निकलने वाली नहर प्रणाली की कुल लम्बाई 6.90 किमी. है। मूल परियोजना के कार्यो की लागत 1094.66 लाख रु है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में 'कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग’ परियोजना केन्द्र स्थित है?


A) आगरा में
B) इलाहाबाद में
C) कानपुर में
D) लखनऊ में

View Answer

Related Questions - 2


किस घराने में ठुमरी अंग गायकी को अधिक प्रसिद्धि मिली?


A) किराना
B) बनारस
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


'बुद्धि प्रकाश' का प्रकाशन कहाँ से होता था?


A) मेरठ
B) लखनऊ
C) आगरा
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


महावीर स्वामी के समय जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र था?


A) वाराणसी
B) मथुरा
C) श्रावस्ती
D) कौशाम्बी

View Answer