Question :

चौधरी चरण सिंह सिजार बाँध किस जनपद में हैं?


A) कन्नौज
B) झाँसी
C) चित्रकूट
D) बाँदा

Answer : B

Description :


चौधरी चरण सिंह सिजार बाँध झाँसी जनपद की मऊरानीपुर तहसील के ग्राम बड़ा गाँव के समीप सिजार नदी पर बनाया गया है। जिसके अंतर्गत 1.92 किमी. लम्बा एवं 13.60 मीटर ऊँचा मिट्टी का बाँध बनाया गया है। बाँध से निकलने वाली नहर प्रणाली की कुल लम्बाई 6.90 किमी. है। मूल परियोजना के कार्यो की लागत 1094.66 लाख रु है।


Related Questions - 1


1857 की क्रांति का प्रारंभ कहाँ से हुआ था?


A) बैरकपुर
B) मेरठ
C) दिल्ली
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


कोटव धाम धार्मिक स्थल किस जनपद में है?


A) बारबंकी
B) सुल्तानपुर
C) उन्नाव
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


शिक्षा गारंटी योजना का उद्देश्य है?


A) कम्प्यूटर शिक्षा
B) व्यावसायिक शिक्षा
C) प्राथमिक विद्यालय की स्थापना
D) रोजगार देना

View Answer

Related Questions - 4


थारु जनजाति के बारे में कौन सा कथन असत्य है?


A) अधिक मदिरापान करने के कारण ये थारु कहलाते हैं
B) इनमें मंगोल प्रजाति के लक्षण पाए जाते हैं
C) ये बड़ी चोटी रखते हैं
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

1. सरकार व्यापक शिक्षा की लक्ष्य पूर्ति को कटिबद्ध है।

2. उसने शिक्षा मित्र योजना का नगरीय क्षेत्रों में विस्तार कर दिया है।

3. नगरीय क्षेत्रों के शिक्षा मित्र रु 2400 का मासिक मानदेय प्राप्त करेंगे।

4. वे बेरोजगारी भत्ता पाने वाले व्यक्तियों में से भर्ती किए जाएंगे।

 

नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए-


A) 1, 2, 3, और 4 सही है
B) 1, 3 और 4 सही हैं
C) 1, 2, और 4 सही हैं
D) 1, 2, और 3 सही हैं

View Answer