Question :

सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

Answer : C

Description :


समाचार पत्र जिला समाचार पत्र जिला
विश्वमित्र कानपुर संमार्ग वाराणसी
नवजीवन लखनऊ भारत इलाहाबाद

Related Questions - 1


मिड डे मील योजना उत्तर प्रदेश में कब से लागू की गई है?


A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश राज्य का कौन सा शहर “उत्कृष्ट शहर” योजना के अन्तर्गत शामिल है?


A) कानपुर
B) मुरादाबाद
C) अलीगढ़
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


जहाँगीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) अजमेर
B) फतेहपुर सीकरी
C) आगरा
D) दिल्ली

View Answer

Related Questions - 4


राई नृत्य उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) अवध
B) ब्रज
C) पूर्वांचल
D) बुंदेलखंड

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक संस्थान) सूची-।।(नगर) 
 (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  I. कानपुर
 (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  II. रायबरेली
 (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम  III. झाँसी
 (D) उर्वरक कारखाना  IV. फूलपुर

 

कूट: A B C D


A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer