Question :

श्वेताम्बर जैनियों का मूल केन्द्र था?


A) कन्नौज
B) मथुरा
C) वाराणसी
D) मेरठ

Answer : B

Description :


मथुरा श्वेताम्बर जैनियों का प्रमुख केन्द्र स्थल नगर था। बौद्धमत की सर्वास्तिवादी विचारधारा का जन्म व विकास मथुरा में ही हुआ था।


Related Questions - 1


महोदया किसका प्राचीन नाम है?


A) इलाहाबाद
B) कन्नौज
C) खजुराहो
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


क्रिकेट खिलाड़ी प्रवीण कुमार किस जनपद के निवासी हैं?


A) आगरा
B) बुलदशहर
C) मेरठ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


मुरादाबाद शहर की स्थापना किसने की-


A) मीरबख्श
B) मुरादबख्श
C) औरंगजेब
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 5


मध्यकाल में उत्तर प्रदेश की मुख्य चित्रकला शैली थी?


A) लखनऊ
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) मथुरा

View Answer